देहरादून: उत्तराखंड में अधिनस्थ सेवा चयन आयोग पहली बार कोविड-19 को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षाएं कराने जा रहा है. खास बात यह है कि साल के अंत में तीन परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड में कराने के लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है. आयोग द्वारा कराई जा रही ऑनलाइन परीक्षा में 57,000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.
कोविड-19 को देखते हुए विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन में दिक्कतें सामने आ रही हैं. इसी को देखते हुए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पहली बार विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा करवाने जा रहा है. इसके लिए निजी कंपनी का चयन कर लिया गया है, जबकि दिसंबर महीने में ही तीन परीक्षाओं को कराने के लिए चिन्हित भी किया गया है.
- पशुधन प्रसार अधिकारी पद के लिए इसी साल दिसंबर में परीक्षा आयोजित की जाएगी. आयोग ने तय किया है कि परीक्षा ऑनलाइन करवाया जाएगा. परीक्षा में करीब 23,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं. ऐसे में सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा मोड को भी समझना होगा.
- जेई सिविल की परीक्षा भी साल के अंत में ही करवाई जाएगी. आयोग ने 12,000 परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने की तैयारी कर ली है. जिसकी तिथि जल्द ही फाइनल की जाएगी.
- सहायक कृषि अधिकारी पद के लिए 2200 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिनको एक बारी में ही परीक्षा में शामिल करवा कर ऑनलाइन परीक्षा करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में भारत-चीन सीमा पर जवानों संग सीएम त्रिवेंद्र ने मनाई दिवाली
आयोग इस परीक्षा को पहली बार ऑनलाइन कराने जा रहा है. ऐसे में परीक्षा की तिथि से 15 दिन पहले ही एक ट्रेडिंग वीडियो भी जारी किया जाएगा. ताकि अभ्यर्थी मॉक टेस्ट देकर परीक्षा की तैयारी कर सकें. साथ ही इसको लेकर गाइडलाइन भी तय की जाएगी. जिससे की छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा देने से संबंधित सभी जानकारियां पहले से पता रहे.
खास बात यह है कि फिलहाल आयोग के पास 7,000 अभ्यर्थियों को एक साथ परीक्षा कराने की व्यवस्था है. ऐसे में पशुधन प्रसार और जेई सिविल के पदों पर आवेदकों को दो या तीन शिफ्ट में परीक्षा में शामिल करवाया जाएगा. जबकि सहायक कृषि अधिकारी पद के लिए कम आवेदन होने के कारण सभी अभ्यर्थियों को एक ही समय पर ऑनलाइन परीक्षा करवाई जाएगी. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि राज्य में ऑनलाइन परीक्षा को पहली बार कराई जा रही है. ऐसे में इसे कराया जाना एक बड़ी चुनौती भी है.