देहरादून: 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर उत्तराखंड में तैयारियां तेज हो गई है. वहीं, स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह से चाक चौबंद व्यवस्थाएं बनाने में जुटा है. क्योंकि हाल ही में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पुलिस महकमा स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में कोई सुरक्षा चूक नहीं चाहता. ऐसे में इस बार पुलिस-प्रशासन पहले से अधिक सर्तकता बरत रहा है. वहीं, प्रशासन द्वारा 15 अगस्त के कार्यक्रम में शिरकत करने वाले आगंतुकों को पहली बार ई-पास इश्यू करने की व्यवस्था की जा रही है.
ये भी पढ़ें:गाय के गोबर को बनाया मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज
हर साल की तरह इस बार देहरादून के परेड मैदान में 15 अगस्त को भव्य रूप से मनाने की तैयारियां जोरों-शोरों पर है. जिसके लिए पुलिस महकमे द्वारा सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. ऐसे में शुक्रवार को जिलाधिकारी और एसएसपी सहित तमाम आला अधिकारियों ने आयोजन स्थल का मौका मुआयना किया और सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
बता दें कि इस बार के 15 अगस्त कार्यक्रम में पहली बार प्रशासन द्वारा ई-पास की व्यवस्था बनाई जा रही है. जिसके जरिये आगंतुकों और विशेष अतिथियों को कार्यक्रम में प्रवेश मिल पाएगा. दरअसल, यह डिजिटल इंडिया की के कॉन्सेप्ट पर तैयार किया गया प्लान है. जिसके तहत सभी मेहमानों को इलेक्ट्रॉनिक पास मुहैया कराए जाएंगे. हालांकि, इससे पूर्व के शासन-प्रशासन द्वारा बकायदा निमंत्रण कार्ड के माध्यम से अतिथियों को आमंत्रित किया जाता था.
इस मामले में देहरादून के जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर सभी विभागों के साथ समीक्षा की गई है. इस अवसर पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. इस मौके पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे एसएसपी देहरादून ने बताया कि पुलिस द्वारा परेड ग्राउंड की सुरक्षा के लिए विशेष तैयारियां की गई है. साथ ही ई-पास को लेकर कोई दिक्कतें सामने ना आए इसके लिए सभी व्यवस्थाएं बनाई जा रही है.