देहरादून: राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में दूर-दराज से हजारों लोग इलाज के लिए आते हैं. जिसको देखते हुए दून अस्पताल में मरीजों के लिए पहली पोर्टेबल डायलिसिस यूनिट स्थापित की गई है.
2005 में दून अस्पताल में पहली बार डायलिसिस मशीन स्थापित की गई थी. फिलहाल दून अस्पताल में तीन डायलिसिस मशीनें हैं, जिससे मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इन सबके बीच पहली बार अस्पताल में पोर्टेबल डायलिसिस यूनिट स्थापित किया गया है. जो सामान्य डायलिसिस मशीन से कुछ अलग है.
ये भी पढ़ें: प्रवासियों के लिए अपने ही बने 'पराए', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दून अस्पताल के गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ हरीश बसेरा के मुताबिक पोर्टेबल डायलिसिस मशीन को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है. ऐसे में जो मरीज एक जगह से दूसरी जगह जाने की स्थिति में नहीं हैं या वेंटिलेटर पर है. उनके लिए यह मशीन कारगर साबित होगी.