ऋषिकेश: पहली बार महिला साध्वी को महामंडलेश्वर की उपाधि से सुशोभित किया गया. माता संतोष भारती ऋषिकेश में स्थापित तमाम मठ-मंदिरों और आश्रमों में पहली महिला महामंडलेश्वर चुनी गई हैं. हालांकि, धर्मनगरी हरिद्वार के मठ-मंदिरों में पूर्व में भी कई महिलाओं को महामंडलेश्वर की पदवी से सुशोभित किया गया जा चुका है.
पढ़ें- धर्मनगरी से फूंका था राम मंदिर आंदोलन का बिगुल, 500 साल का सपना हुआ साकार
इस धार्मिक समारोह में उत्तराखंड से लेकर उत्तरप्रदेश के साधु-संतों, राजनीति व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी शामिल हुए. बता दें कि, साध्वी स्वामनी दिव्यानंद सरस्वती (माता संतोष भारती) वेद निकेतन आश्रम के संस्थापक प्रख्यात संत विश्वगुरु महाराज (1008) योगी महामंडलेश्वर स्वामी मुनिशानंद की शिष्य हैं. स्वामी मुनिशानंद के ब्रह्मलीन होने के बाद से साध्वी ही उनकी गद्दी संभाल रही हैं.