ऋषिकेश: नगर निगम ऋषिकेश में पार्षदों के सर्व सहमति से विकास कार्यों के लिए 46 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया. हांलाकि, इस बजट में कांजी हाउस को लेकर किसी भी तरह का बजट नहीं है. मेयर का कहना है कि निगम के पास जमीन नहीं होने के कारण कांजी हाउस के लिए बजट नहीं रखा गया है.
बता दें, ऋषिकेश में एक या दो नहीं बल्कि सैकड़ों आवारा पशुओं ने मुख्य मार्गों को अपना आशियाना बना लिया है, लेकिन नगर निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. ऋषिकेश नगर निगम का पहला बजट भी पेश हो गया, लेकिन कांजी हाउस के लिए कोई बजट नहीं दिया गया है.
पढ़ें- उत्तराखंड बीजेपी के एक और नेता का निधन, दिल्ली के मैक्स अस्पताल में ली अंतिम सांस
मेयर अनीता ममगाई का कहना है कि कांजी हाउस के लिए निगम के पास जमीन नहीं है, इसलिए कांजी हाउस के लिए बजट नहीं पास किया गया. उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं के लिए शकुंतला नाम के ट्रस्ट से बात की जा रही है, जल्द ही आवारा पशुओं की जिम्मेदारी उसे सौंपी जाएगी.