देहरादून: राजधानी स्थित मुख्यालय ने जनपदों के पुलिस अधीक्षकों को अपने जिलों में स्थित कोचिंग सेंटरों और कॉम्प्लेक्स पर फायर सुरक्षा मानकों को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में जरूरी मानकों को पूरा कराने के निर्देश दिए गए. इसके अलावा मुआयना करके फायर सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं का आंकलन कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए. निर्देश मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने शहर में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. इस अभियान के तहत अग्नि शमन विभाग ने 193 संस्थानों के खिलाफ नोटिस जारी किया है.
अग्निशमन विभाग की टीम ने शहर में स्थित कोचिंग सेंटरों, कॉम्प्लेक्स और शहर के आसपास इंडस्ट्रियल भवन सहित ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल और 193 अन्य संस्थानों को नोटिस जारी किए हैं. साथ ही तत्काल अग्नि सुरक्षा और जीव रक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निर्देश भी दिए. शहर में 100 से अधिक कोचिंग सेन्टरों की भरमार हो रखी है और इनमें हजारों की संख्या में छात्र कोचिंग लेने आते हैं, लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता कि उनके जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है. वहीं, शहर में सिर्फ 2 से 3 कोचिंग सेंटर ऐसे पाए गए, जहां पर अग्निशमन ने एनओसी ले रखी है. बाकी के कोचिंग सेंटर बिना एनओसी के चलते पाए गए.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ आपदा: 16 जून 2013 की खौफनाक रात की याद से सिहर उठती है आत्मा, आज भी हरे हैं जख्म
मुख्य अग्निशमन अधिकारी संदीप राणा ने बताया कि सूरत की घटना के बाद उच्चधिकारियों द्वारा दिये गए निर्देशों पर 25 मई से अब तक 193 प्राइवेट संस्थानों के लिए फायर सेफ्टी मानकों को लेकर नोटिस जारी कर दिए गए है. साथ ही इस तरह के अवैध संस्थानों, कॉम्प्लेक्स ने फायर सेफ्टी के मानकों को पूरा नहीं किया तो ऐसी बिल्डिंगों को सीज करने का काम शुरु किया जाएगा.