ऋषिकेश: जैसे ही गर्मी का मौसम शुरू होता है, वैसे ही वीरभद्र रोड स्थित कई वर्षों से बंद पड़ी स्टर्डिया फैक्ट्री के भीतर जंगलों में आग लगनी शुरू हो जाती है. आज भी बंद फैक्ट्री के भीतर भीषण आग लग गई, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया.
वीरभद्र रोड पर कई सालों से बंद पड़ी स्टर्डिया फैक्ट्री में दूसरी बार आग लगने की घटना का मामला सामने आया है. बता दें कि कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि स्टर्डिया फैक्ट्री के अंदर जंगल में आग लग गई है. सूचना मिलते ही फायर कर्मचारी दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद फायर कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें: वक्त से पहले पूरा हुआ कपकोट पेयजल योजना का काम
फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फायर कर्मचारी आग लगने की घटना की जांच कर रहे हैं. यदि फायर कर्मचारियों को पहुंचने में लेट होती तो आग पास में बने मकानों तक पहुंच सकती थी, जिससे बड़ा हादसा भी हो सकता था. बता दें कि करीब 2 महीने पहले भी फैक्ट्री के अंदर आग लगी थी, जिसे कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था.