डोईवालाः ग्राम पंचायत गडुल में एक पोल्ट्री फार्म (poultry farm) में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती, तब तक पोल्ट्री फार्म जलकर स्वाहा हो गया. इतना ही नहीं आग लगने से पोल्ट्री फार्म में 8 हजार चूजे जिंदा जल गए. साथ ही सारा सामान जलकर खाक हो गया. वहीं, पीड़ित ने स्थानीय विधायक और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मदद की गुहार लगाई है. बताया जा रहा है कि आग लगने से 15 लाख का नुकसान हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, घटना डोईवाला विधानसभा के गडुल ग्राम पंचायत का है. जहां बुधवार देर रात को एक पोल्ट्री फार्म (Poultry Farm Fir) में अचानक आग लग गई. आग की चपेट में आने से पूरा पोल्ट्री फार्म जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि पोल्ट्री फार्म में 8 हजार चूजे थे. जो आग की भेंट चढ़ गए.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर: सिलेंडर फटने से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी भी बुरी तरह झुलसी
पीड़ित धर्मेंद्र रावत पुत्र कंवल सिंह रावत ने बताया कि बुधवार की रात वो पोल्ट्री फार्म की बगल में बने टिन शेड के कमरों में सो रहे था. तभी सुबह करीब 3 बजे के आसपास पोल्ट्री फार्म में धुंआ निकलना शुरू हुआ और अचानक आग ने पूरे पोल्ट्री फार्म को अपनी चपेट में ले लिया. उन्होंने इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड (fire brigade) को दी, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तक तक सारा पोल्ट्री जल चुका था.
लोन लेकर खोला था पोल्ट्री फार्मः पीड़ित ने बताया कि आग लगने से हजारों चूजे, पोल्ट्री फार्म में रखा सारा सामान, एक मोटरसाइकिल भी जल गई है. साथ ही बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह आग लगने की आशंका है. पीड़ित ने बताया कि लॉकडाउन में आजीविका चलाने के लिए लोन लेकर पोल्ट्री फार्म खोला था, लेकिन आग लगने के बाद सब कुछ खत्म हो गया है. अब उसके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है.
ये भी पढ़ेंः पुलिस के सामने दो पक्षों में हुई मारपीट, हॉस्पिटल के अंदर जमकर चले लात-घूसे
CM धामी और त्रिवेंद्र से लगाई मदद की गुहारः वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद् सिंह रावत से मदद की गुहार लगाई है. उधर, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के निर्देश पर तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का आकलन कर रही है. साथ ही इसकी भी जांच की जा रही है कि आग कैसे लगी? जांच पड़ताल और आकलन के बाद ही उसे मुआवजा दिया जाएगा.