मसूरी: कैमल बैक रोड पर सीडस रिंक ए हेरिटेज होटल में भीषण आग लग गई. आग लगते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसके बाद दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं. वहीं आग लगने की वजह लोग शॉर्ट सर्किट बता रहे हैं. बताया जा रहा है कि होटल में इन दिनों काम चल रहा था, इसलिए कमरे खाली थे.
होटल में अचानक आग लगने से मची खलबली: गौर हो कि मसूरी के कैमल बैक रोड पर सीडस रिंक ए हेरिटेज होटल में आग सुबह करीब चार बजे के आसपास लगी. बताया जा रहा है कि होटल में पुनर्निर्माण कार्य चल रहा था, इसलिए कमरे लगे हुए नहीं थे. हादसे के वक्त सिर्फ कुछ होटल कर्मी ही मौजूद थे. जिन्होंने भागकर जान बचाई. होटल में देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसके बाद दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई.
पढ़ें-सेलाकुई में जूता कंपनी में लगी आग, वेल्डिंग की चिंगारी ने मचाई अफरा तफरी
-
#Mussoorie
— Fire Service Uttarakhand Police (@UKFireServices) September 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Roxy Hotel में लगी आग
मौके पर फायर सर्विस की तीन गाडियां अग्निशमन कार्य में जुटी हैं, आग नियंत्रण में है।#FireFighting #firefighters #Dehradun pic.twitter.com/iY0QlNFudv
">#Mussoorie
— Fire Service Uttarakhand Police (@UKFireServices) September 17, 2023
Roxy Hotel में लगी आग
मौके पर फायर सर्विस की तीन गाडियां अग्निशमन कार्य में जुटी हैं, आग नियंत्रण में है।#FireFighting #firefighters #Dehradun pic.twitter.com/iY0QlNFudv#Mussoorie
— Fire Service Uttarakhand Police (@UKFireServices) September 17, 2023
Roxy Hotel में लगी आग
मौके पर फायर सर्विस की तीन गाडियां अग्निशमन कार्य में जुटी हैं, आग नियंत्रण में है।#FireFighting #firefighters #Dehradun pic.twitter.com/iY0QlNFudv
शॉर्ट सर्किट बताई जा रही होटल में आग लगने की वजह: मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. वहीं आग आसपास के रिहायशी इलाकों तक ना पहुंचे इसके लिए दमकल विभाग लगा हुआ है.वहीं आग लगने की वजह लोग शॉर्ट सर्किट मान रहे हैं, लेकिन जांच के बाद ही हादसे की वजह का पता चल पाएगा. बताया जा रहा है कि होटल के नीचे खड़े दो वाहन भी आग की चपेट में आ गए.
आग पर काबू पाने के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) बल की मदद ली जा रही है. होटल पूरी तरीके से जलकर राख हो चुका है और सड़क किनारे का हिस्सा कभी भी गिर सकता है. जिससे सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है. स्थानीय लोगों का कहना है कि होटल काफी पुराना था, जिसमें अक्सर स्केटिंग की कई प्रतियोगिता आयोजित की जाती थी.
वहीं, होटल में कुश्ती भी आयोजन की जाती थी. जिसमें 70 के दशक में किंग कोंग और दारा सिंह के बीच में कुश्ती भी आयोजित हुई थी. जिसको देखने के लिए मसूरी देहरादून और आसपास के लोग काफी संख्या में पहुंचे थे और इस कुश्ती को दारा सिंह ने जीता था.