डोईवाला: लंबे इंतजार के बाद डोईवाला के माजरी ग्रांट में फायर स्टेशन बनने जा रहा है. डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के माजरी ग्रांट ग्राम सभा में फायर स्टेशन तैयार किया जा रहा है. लगभग 5 बीघा जमीन पर तीन मंजिला स्टेशन की स्थापना होने जा रही है. पूर्व ग्राम प्रधान राजकुमार ने बताया कि कई सालों से फायर स्टेशन बनाने की मांग की जा रही थी. डोईवाला क्षेत्र में लगातार आगजनी की घटनाएं देखने को मिल रही थी. डोईवाला में फायर स्टेशन बनने से आगजनी की घटनाओं पर काबू पाया जा सकेगा.
पूर्व ग्राम प्रधान राजकुमार ने बताया कि अभी आगजनी की घटना होने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ऋषिकेश से मंगवानी पड़ती है. वहां से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आते-आते काफी वक्त लग जाता है और तब तक भारी नुकसान भी चुका होता है. लेकिन डोईवाला में फायर स्टेशन बनने से आगजनी की घटना होने पर तुरंत आग पर काबू पाने की कार्रवाई हो सकेगी.
उप ग्राम प्रधान रामचंद्र ने बताया कि डोईवाला में कई बड़े प्रतिष्ठान हैं. लालतप्पड़ क्षेत्र पूरा इंडस्ट्रियल एरिया है. कई बड़ी आगजनी की घटनाएं घट चुकी हैं. हाल ही में भी लालतप्पड़ में एक लीसा फैक्ट्री में आग लग गई थी. पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई थी. लेकिन अब फायर स्टेशन बनने से तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच पाएगी और आग पर मौके पर ही काबू पाया जाएगा.
पढ़ें: ऑनलाइन स्लॉट बुक ना होने से मायूस लौट रहे चारधाम यात्री, परिवहन व्यवसाई भी परेशान
कार्यदाई संस्था ग्रामीण कार्य विभाग के जेई बृजपाल सिंह ने बताया कि एक हप्ते के भीतर फायर स्टेशन बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. बता दें कि, 3 करोड़ 74 लाख की लागत से यह कार्य किया जा रहा है. जिसमें फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के खड़े होने के स्थान और तीन मंजिला भवन बनाया जा रहा है.