ऋषिकेश: वीरभद्र रोड पर एम्स के पास सड़क किनारे खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई. कार से आग की लपटें उठती देख स्थानीय लोगों ने एम्स की सिक्योरिटी को जानकारी दी. सिक्योरिटी ने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को बुलाया, मगर तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो गई. बताया जा रहा है कि इंजन में शॉर्ट सर्किट होने से कार में आग लगी है.
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर सहारनपुर निवासी विकास कुमार एक मरीज को अपनी कार से लेकर एम्स पहुंचे थे. मरीज को भर्ती कराने के बाद विकास ने कार एम्स के बाहर सड़क किनारे खड़ी कर दी. कुछ देर बाद कार में अचानक आग लगने की सूचना मिली. उन्होंने बाहर आकर देखा तो कार धू-धू कर जल रही थी.
पढ़ें- दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक कल, पार्टी जारी कर सकती हैं प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
सूचना मिलते ही एम्स की सिक्योरिटी ने फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी. इस बीच फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाने की कोशिशें भी कई की, जो काफी हद तक सफल रही. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक कार जलकर राख हो गई थी. फायर ऑफिसर ने बताया इंजन में शॉर्ट सर्किट की वजह से ही कार में आग लगी है.
पढ़ें- लैंसडाउन से चुनाव लड़ेंगी हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति, बोली- किसी भी पार्टी से नहीं गुरेज
कार के मालिक विकास कुमार ने बताया बहुत बड़ी गनीमत है कि मरीज को उतारने के बाद कार में आग लगने की घटना हुई है, यदि मरीज के साथ इस प्रकार की घटना होती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था.