देहरादून: प्रदेश की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में राशनकार्ड धारकों को मिलने वाली सस्ती दाल पर खतरे के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना के तहत सस्ती दाल के लिए दस रुपए प्रति किलो सब्सिडी देने के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने खारिज कर दिया है.
बता दें कि अब तक केंद्र सरकार की ओर से राज्य को सस्ती दरों में दालें मुहैया कराई जा रही थीं. लेकिन अब केंद्र सरकार ने प्रदेश को सस्ती दरों में दाल मुहैया कराने पर रोक लगा दी है. खाद्य विभाग राज्य स्तर पर सब्सिडी देकर मुख्यमंत्री की दाल पोषित योजना को जारी रखने के प्रयासों में है. लेकिन दालों में दस रुपए प्रतिकिलो सब्सिडी देने पर प्रदेश के ऊपर सालाना पड़ने वाले लगभग 42 करोड़ के आर्थिक बोझ का आंकलन करते हुए वित्त विभाग ने खाद्य विभाग के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.
ये भी पढ़ें: मंत्रिमंडल विस्तार: लेटलतीफी पर कांग्रेस का निशाना, अंदरूनी कलह को बताया वजह
बीते वर्ष अगस्त माह में राज्य सरकार ने प्रदेश में दाल पोषित योजना को शुरू किया था. इस दौरान सरकार ने यह साफ कर दिया था कि यह योजना केंद्र से सस्ती दाल मिलने तक ही प्रदेश में जारी रहेगी.