देहरादून: प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और निर्देशक केसी बोकाड़िया ने गुरुवार को उत्तराखंड के पर्यटक मंत्री सतपाल महाराज से शिष्टाचार भेंट की. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने उनसे अनुरोध किया कि वह उत्तराखंड की विभूतियों जैसे वीर चंद्रसिंह गढ़वाली, तीलू रौतेली, जयानंद भारती और पं. नैन सिंह रावत आदि पर फिल्में बनाएं. ताकि दुनिया इनके संघर्षों को बेहतर तरीके से जान सके.
इसके साथ ही पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने फिल्म निर्माता-निर्देशक केसी बोकाड़िया से उत्तराखंड की खूबसूरत प्राकृतिक सुंदरता को अपनी फिल्मों में दर्शाने का भी अनुरोध किया. इस पर फिल्म निर्माता और निर्देशक केसी बोकाड़िया ने आश्वस्त किया कि निश्चित रूप से वह उनके सुझावों पर अमल करते हुए उत्तराखंड की विभूतियों पर आधारित फिल्मों का निर्माण करेंगे.
पढ़ें- हरक ने उड़ाई हरीश रावत की खिल्ली, बोले- दो सीटों से हारता तो राजनीति छोड़ देता
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि फिल्मों की शूटिंग भी उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में की जाएगी. वहीं इस शिष्टाचार भेंट में फिल्म निर्माता- निर्देशक केसी बोकाड़िया ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के सामने देहरादून में फिल्म स्टूडियो और एक फिल्म इंस्टीट्यूट स्थापित करने की भी इच्छा जाहिर की.