देहरादून: राजधानी में दिनों-दिन बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. गुरुवार को कुछ युवकों ने सरेआम इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के लोगों के साथ मारपीट की. वहीं शोरूम संचालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में शोरूम का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
पुलिस के मुताबिक कार पार्किंग की बात को लेकर विवाद शुरू हुआ. इस दौरान आरोपियों ने शोरूम संचालक सहित तीन लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. वहीं पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद शोरूम संचालक द्वारा घटना की शिकायत पुलिस में की गई. शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है.
वहीं चुनाव आचार संहिता के दौरान इस घटना ने कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है. साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. घटना के बाद व्यापारियों में खासा आक्रोश है. कैंट प्रभारी ने बताया कि घटनाक्रम का मुख्य आरोपी अक्षय मेहता माजरा में पब चलाता है. शिकायत मिलने बाद दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार में मामले की जांच में जुटी हुई है.