ऋषिकेश: उत्तराखंड में आए दिन पर्यटकों और स्थानीय व्यापारियों के बीच मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला तीर्थनगरी ऋषिकेश से सामने आया है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों पक्षों एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे बरसा रहे हैं. मारपीट का ये वायरल वीडियो ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला क्षेत्र का बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, कुछ पर्यटकों जो नशे में धुत थे, उन्होंने पहले टैक्सी यूनियन पर वाहन पार्क करने को लेकर ड्राइवर से बदसलूकी की. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने जैसे-कैसे मामला शांत करा दिया था. दरअसल, टैक्सी स्टैंड लक्ष्मण झूला के पास गाड़ी खड़ी करने को लेकर स्थानीय राफ्ट चलाने वाले और शामली से घूमने आए कुछ लड़कों के बीच ये मारपीट हुई.
बताया जा रहा है कि इसके बाद वहां से कुछ दूरी पर इन्हीं पर्यटकों का स्थानीय लोगों से भी किसी बात पर विवाद हो गया. देखते ही देखते ये विवाद भी मारपीट में बदल गया और दोनों पक्षों के बीच राफ्टिंग के चप्पू और डंडों से मारपीट शुरू हो गई. विवाद बढ़ा तो पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्ष पुलिस के आगे भी एक-दूसरे के साथ मारपीट करते रहे.
ये भी पढ़ें: रुड़की मां-बेटी गैंगरेप केस: मुख्य आरोपी सोनू पर 10 हजार का इनाम घोषित, बाइक सवार संदिग्ध की तस्वीर जारी
वहीं, इस मामले में जब लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, बाद में पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि 4 व्यक्तियों को थाने लाकर 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान की कार्रवाई की गई है. बता दें कि ऋषिकेश और हरिद्वार में पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच हुई मारपीट का ये कोई पहला मामला नहीं है. आए दिन इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन पुलिस इस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर पाती है.