देहरादून: नगर निगम देहरादून की पॉलिथीन और प्लास्टिक मुक्त मुहिम को शहर के व्यापारी पलीता लगाने में लगे हुए है. पॉलिथीन और प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई करने गई नगर निगम की टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा. इस मामले में व्यापारियों ने नगर आयुक्त से भी मुलाकात की.
दरअसल, गुरुवार को मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी कैलाश जोशी की अगुवाई में टीम ने दरबार साहिब के पास दो दुकानदारों से पॉलिथीन जब्त की थी. इस पर दुकानदार ने हंगामा करना शुरू कर दिया. आसपास व्यापारी भी दुकानें बंद करके मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे.
व्यापारियों का कहना था कि केवल कैरी बैग बंद है. दूध दही देने वाली सफेद पॉलिथीन जब्त करना गलत है. इस दौरान व्यापारियों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई. हालांकि, नगर निगम के अधिकारियों के समझाने पर सभी व्यापारी शांत हो गए है और पॉलिथीन मुक्त अभियान पर सहमति जताई.
पढ़ें- एससी-एसटी छात्रावासों में मिलेगा पौष्टिक भोजन, सरकार ने बढ़ाया बजट
इस बारे में नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि जब अभियान शुरू किया गया तो स्पष्ट रूप से कह दिया गया था कि 5 प्रकार के प्लास्टिक पर प्रतिबंध रहेगा. अभियान के दौरान काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला था, लेकिन दो पहले ही शिकायत मिली थी कि धर्मपुर मंडी में कुछ व्यापारी पैकिंग के समान वाली प्लास्टिक को कैरी बैग में इस्तेमाल कर रहे हैं. टीम ने मौके पर पहुंचकर चेकिंग की तो 2 दुकानों में प्रतिबंधित पॉलिथीन पाई गई. जिनका मौके पर ही चालान किया गया. इसके बाद पॉलिथीन सप्लायर पर भी छापेमारी की गई.
पढ़ें- पंचायत चुनावः 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने डाला वोट, कहा- गांव के विकास के लिए मतदान जरूरी
नगर आयुक्त ने साफ तौर पर स्पष्ट कर दिया है कि शहर में एक प्रकार की जागरूकता आ गई है. प्लास्टिक का इस्तेमाल कतई न करें. यदि 5 नवंबर के बाद पॉलिथीन और प्लास्टिक इस्तेमाल करते हुए कोई पकड़ा जाएगा तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा.