मसूरी: सिविल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसूरी में बुधवार को मसूरी छावनी परिषद की सभासद पुष्पा पडियार और सीएमएस डॉ. आरसीएस पवार के साथ तिखी नोकझोंक हुई. सभासद पुष्पा का आरोप है कि सीएमएस पवार में उनके साथ अभद्रता और गाली गलौज की है. इस दौरान पुष्पा के समर्थन में आए सभासद बादल प्रकाश की सीएमएस के साथ हाथपाई भी हुई.
दोनों के बीच मामला बढ़ता देख पुलिस और मौके पर मौजूद लोगों को बीच में आना पड़ा. जिसके बाद मामला शांत हुआ. सभासद पुष्पा का आरोप है कि मॉक ड्रिल के नाम पर सीएमएस ने माल रोड पर सायरन बजाते हुए एंबुलेंस दौड़ाई थी. जिस कारण मॉल रोड पर अफरा-तफरी मच गई थी. ऐसे में पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हुई थी. इस मामले में सभासदों ने सीएमएस के खिलाफ मसूरी कोतवाली में तहरीर भी दी थी.
पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्रियों के सरकारी आवास मामले में सुनवाई पूरी, 18 मार्च को होगा बड़ा फैसला
सभासद पुष्पा और चंद्रकला का कहना है कि मसूरी में काफी समय के बाद सरकारी अस्पताल बनकर तैयार हुआ था. ताकि यहां के मरीजों के अच्छी सुविधाएं मिल सके. लेकिन जब से डॉक्टर आरसीएस पवार को अस्पताल का सीएमएस बनाया गया तब से अस्पताल सही तरीके से संचालित नहीं हो पा रहा है. आए दिन अस्पताल में किसी न किसी बात को लेकर बवाल मच रहा है. अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर और स्टाफ में भी खौफ का माहौल है. दोनों सभासदों ने सरकार से सीएमएस को हटाने की मांग की है.