ETV Bharat / state

यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर सियासत, कांग्रेस ने सरकार पर चुनावी एजेंडा चलाने का लगाया आरोप - fight between BJP and Congress

यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर उत्तराखंड में सियासत जोरों पर है. वहीं, यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए कमेटी गठित होने के बाद एक दूसरे पर वार कर रही है. जहां बीजेपी कमेटी गठन को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही है. वहीं, कांग्रेस इसे भाजपा का चुनावी फायदे के लिए इस्तेमाल बता रही है.

uniform civil code
यूनिफॉर्म सिविल कोड पर सियासत
author img

By

Published : May 28, 2022, 6:41 PM IST

Updated : May 28, 2022, 7:54 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर पांच सदस्य कमेटी का गठन होते ही राजनीति तेज हो गई है, इस मामले पर भाजपा और कांग्रेस राजनीतिक रूप से अपनी अपनी रोटियां सेकते हुए दिखाई दे रहे हैं. खास बात यह है कि दोनों ही दलों ने इस विषय को अपने-अपने रूप में परिभाषित भी किया है और एक दूसरे को गलत ठहराने की कोशिश की.

यूनिफॉर्म सिविल कोड के जरिए प्रदेश में एक समान कानून तय करने के लिए 5 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है. ये कमेटी फिलहाल इससे जुड़े कानून का अध्ययन और संशोधन को लेकर ड्राफ्ट तैयार करने जा रही है. हालांकि, यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर अभी प्रदेश को लंबा इंतजार करना होगा, लेकिन कमेटी के गठन होने के साथ ही इस पर राजनीति तेज हो गई है.

यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर सियासत

ये भी पढ़ें: सोमवती अमावस्या पर लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे हरिद्वार, पुलिस प्रशासन ने तैयार किया रूट प्लान

कांग्रेस ने साफ किया है कि राज्य में भाजपा ने कमेटी का गठन करके इस मुद्दे पर वोट बैंक की राजनीति साधने की कोशिश की है. कांग्रेस प्रदेश महामंत्री मथुरा दत्त जोशी ने कहा राज्य में और कई समस्याएं हैं और सरकार की तरफ से कई वादे भी किए गए थे, जिन पर कोई काम नहीं किया गया है. न तो रोजगार के मामले पर कुछ हुआ है और न ही महंगाई पर कुछ किया जा रहा है. जाहिर है कि यह मुद्दा भाजपा के लिए वोटों से जुड़ा है और इसीलिए सरकार इस पर तेजी दिखा रही है.

यूनिफॉर्म सिविल कोड मामले पर कांग्रेस सीधे तौर से विरोध तो नहीं कर रही है, लेकिन भाजपा की मंशा पर सवाल खड़े करके, वह इस मुद्दे को गरमाने में जुटी हुई है. हालांकि, भाजपा इसके उलट यूनिफॉर्म सिविल कोड के जरिए सभी को एक कानून के दायरे में लाने की बात कह कर इसे सरकार की बड़ी उपलब्धि बता रही है. भाजपा की माने तो कांग्रेस का विरोध भी साबित कर रहा है कि सरकार सही दिशा की तरफ जा रही है. सरकार की तरफ से यह निर्णय वाकई राज्य हित में है.

देहरादून: उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर पांच सदस्य कमेटी का गठन होते ही राजनीति तेज हो गई है, इस मामले पर भाजपा और कांग्रेस राजनीतिक रूप से अपनी अपनी रोटियां सेकते हुए दिखाई दे रहे हैं. खास बात यह है कि दोनों ही दलों ने इस विषय को अपने-अपने रूप में परिभाषित भी किया है और एक दूसरे को गलत ठहराने की कोशिश की.

यूनिफॉर्म सिविल कोड के जरिए प्रदेश में एक समान कानून तय करने के लिए 5 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है. ये कमेटी फिलहाल इससे जुड़े कानून का अध्ययन और संशोधन को लेकर ड्राफ्ट तैयार करने जा रही है. हालांकि, यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर अभी प्रदेश को लंबा इंतजार करना होगा, लेकिन कमेटी के गठन होने के साथ ही इस पर राजनीति तेज हो गई है.

यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर सियासत

ये भी पढ़ें: सोमवती अमावस्या पर लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे हरिद्वार, पुलिस प्रशासन ने तैयार किया रूट प्लान

कांग्रेस ने साफ किया है कि राज्य में भाजपा ने कमेटी का गठन करके इस मुद्दे पर वोट बैंक की राजनीति साधने की कोशिश की है. कांग्रेस प्रदेश महामंत्री मथुरा दत्त जोशी ने कहा राज्य में और कई समस्याएं हैं और सरकार की तरफ से कई वादे भी किए गए थे, जिन पर कोई काम नहीं किया गया है. न तो रोजगार के मामले पर कुछ हुआ है और न ही महंगाई पर कुछ किया जा रहा है. जाहिर है कि यह मुद्दा भाजपा के लिए वोटों से जुड़ा है और इसीलिए सरकार इस पर तेजी दिखा रही है.

यूनिफॉर्म सिविल कोड मामले पर कांग्रेस सीधे तौर से विरोध तो नहीं कर रही है, लेकिन भाजपा की मंशा पर सवाल खड़े करके, वह इस मुद्दे को गरमाने में जुटी हुई है. हालांकि, भाजपा इसके उलट यूनिफॉर्म सिविल कोड के जरिए सभी को एक कानून के दायरे में लाने की बात कह कर इसे सरकार की बड़ी उपलब्धि बता रही है. भाजपा की माने तो कांग्रेस का विरोध भी साबित कर रहा है कि सरकार सही दिशा की तरफ जा रही है. सरकार की तरफ से यह निर्णय वाकई राज्य हित में है.

Last Updated : May 28, 2022, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.