देहरादूनः राजधानी के डालनवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत क्रॉस रोड मॉल चौक स्थित नैनीज बेकरी में सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गया. वहीं, नैनीज बेकरी में काम करने वाले लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
अग्निशमन विभाग के अनुसार, बेकरी में आग लगने से प्रथम दृष्टया में करीब 10 से 15 लाख का नुकसान हुआ है. वहीं, पुलिस द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है. क्रॉसरोड मॉल चौक पर स्थित वरुण गुलाटी की नैनीज बेकरी में शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे धुआं निकलना शुरू हो गया और आग पूरी बेकरी में फैलती चली गई. वहीं, बेकरी में सो रहे नौकर ने आनन-फानन में फायर बिग्रेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की 4 गाड़ियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. आग लगने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ेंः परिवहन निगम की वर्कशॉप में लगी आग, पटाखे से निकली थी चिंगारी
वहीं, नगर अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि आग शार्ट सर्किट होने के कारण लगी है. हालांकि, आग लगने के कारण की जांच की जा रही है. साथ ही आग लगने से बेकरी में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.