ऋषिकेशः हमारे देश में नागरिकों को पुलिस से काफी शिकायत रहती हैं. समाज में अक्सर उनकी नकारात्मक छवि पेश की जाती है जो सही नहीं है. कई बार पुलिस ऐसे कार्य करती है जो लोगों के लिए नजीर बन जाती है.
ऋषिकेश कोतवाली में तैनात एक महिला सिपाही ने भी कुछ ऐसा ही कार्य किया है. उसने मानवता का परिचय देते हुए एक महिला की जान बचाई. महिला सिपाही ने ड्यूटी छोड़कर गर्भवती महिला को ब्लड देकर उसकी और उसके बच्चे को जीवनदान दिया. उसके इस कार्य की प्रशंसा हो रही है.
गर्भवती महिला की सर्जरी के लिए डॉक्टर ने खून की मांग की थी लेकिन ब्लड बैंक में खून नहीं था,लेकिन महिला सिपाही ने रक्तदान किया. जानकारी के अनुसार ऋषिकेश के एक निजी चिकित्सालय में टिहरी जिले के घनसाली निवासी कबूल रावत अपनी 9 माह की गर्भवती पत्नी प्रमिला रावत की डिलीवरी के लिए पंहुचे, जहां पर चिकित्सक ने उनको बताया कि गर्भवती महिला में हीमोग्लोबिन की कमी है और डिलीवरी के सर्जरी करनी पड़ेगी जिसमें ब्लड की अति आवश्यकता है.
ब्लड की डिमांड के बाद महिला का राजकीय चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक पंहुचा और ब्लड की डिमांड की, लेकिन वहां A पॉजिटिव ब्लड नहीं मिला. युवक निराश हो गया और ब्लड की तलाश करने लगा, लेकिन युवक पहाड़ के दूरदराज का रहने वाला था इसलिए यहां कोई परिचित भी नहीं मिल रहा था. युवक हताश होकर राजकीय चिकित्सालय में किसी परिचित का इंतजार करने लगा.
यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी: अफगानिस्तान से आया प्याज, आसमान छूती कीमतों से मिलेगी राहत
रावत ने बताया कि तभी उन्हें कमल जोशी नाम का एक पुलिस का जवान मिला जिसने पूरी समस्या के बाद वह कोतवाली में तैनात महिला पुलिसकर्मी आशा से संपर्क कराया. आशा तत्काल ब्लड बैंक पंहुची और ब्लड डोनेट कर गर्भवती महिला और उसके पेट में पल रहे बच्चे की जान बचाई. महिला की डिलीवरी किस भी समय हो सकती है.