देहरादून: उत्तराखंड से निकलकर भारतीय महिला क्रिकेटर ने क्रिकेट की दुनिया में अपना लोहा मनवाया है. अब स्नेह राणा आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में 6वें नंबर पर आ गई हैं. जिसके बाद उनके चाहने वालों में खुशी की लहर है. जहां देश और और दुनिया में उत्तराखंड की बेटी के चर्चे हो रहे हैं. वहीं का खेल विभाग अब तक कॉमनवेल्थ गेम में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी प्रोत्साहन राशि नहीं दे पाया है, जिससे खेल प्रेमियों में निराशा है.
भारतीय महिला क्रिकेटर खिलाड़ी स्नेह राणा की आईसीसी रैंकिंग बढ़ने पर उनके कोच नरेंद्र शाह उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. ईटीवी से बातचीत करते हुए स्नेह राणा के कोच नरेंद्र शाह ने बताया चोट से रिकवरी करने के बाद स्नेह अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. रिकवरी के बाद स्नेह राणा ने कॉमनवेल्थ गेम वर्ल्ड कप और साउथ अफ्रीका में चल रही त्रिकोणीय सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अपनी आईसीसी रैंकिंग में इजाफा किया. यह खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है.
पढे़ं- CM धामी ने महिला क्रिकेटर को किया सम्मानित, स्नेह राणा को बेटियों के लिए बताया मिसाल
स्नेह राणा के कोच नरेंद्र शाह ने कहा स्नेहा राणा बेहद ही सौम्य स्वभाव की खिलाड़ी हैं. देहरादून के सिनोला गांव से रहने वाली एक साधारण परिवार से आने वाली स्नेह आज पूरे देश का गौरव बनी हैं. उन्होंने कहा स्नेह राणा भारतीय क्रिकेट टीम की एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. जब भी वह आपने घर लौटती हैं तो वे अपने पुराने साथियों और कोच से मिलती हैं. वह बिल्कुल अपने पुराने सीखने वाले अंदाज में ही सबसे मिलती हैं.
खेल विभाग नहीं दे पाया स्नेहा राणा को कॉमनवेल्थ की प्रोत्साहन राशि: उत्तराखंड की बेटी क्रिकेटर स्नेह राणा की आईसीसी रैंकिंग बढ़ने से जहां एक तरफ स्नेह राणा के चाहने वाले और उनके फैंस में खुशी का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड खेल विभाग से लगातार खेल प्रेमियों को निराशा हाथ लग रही है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि कॉमनवेल्थ गेम में स्नेह राणा के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद भी उत्तराखंड खेल विभाग अब तक खिलाड़ियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के रूप में स्नेह राणा को प्रोत्साहन राशि नहीं दे पाया है.
जबकि दूसरी तरफ हरियाणा और हिमाचल अपने खिलाड़ियों को सम्मानजनक प्रोत्साहन राशि दे चुका है. हरियाणा के कोच नरेंद्र शाह बताते हैं कि हिमाचल ने अपने कॉमनवेल्थ गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली रेणुका को एक करोड़ रुपए की धनराशि दी है. इसी तरह से हरियाणा, उत्तर प्रदेश में भी खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रोत्साहन मिला है. उत्तराखंड में अब तक खेल विभाग इस मामले में टाल-मटोल कर रहा है. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उत्तराखंड में भी स्नेहा राणा को सम्मान राशि दी जाएगी.