ऋषिकेश: आशा वर्कर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए मृत्युंजय स्थानम संस्था ने एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में ऋषिकेश में कार्यरत आशा वर्कर्स को सर्टिफिकेट वितरित किए गए.
महिलाओं के उत्थान एवं सुरक्षा के लिए संस्था चलाने वाली राष्ट्रीय लेखिका सुष्मिता मुखर्जी और लोकसभा के पूर्व सचिव रविंद्र गर्मिला के सिग्नेचर हैं. सम्मान मिलने पर आशा वर्कर्स गदगद नजर आईं.
यह भी पढे़ं-कैंथोला का कांग्रेस पर वार, कहा- नेतृत्व विहीन पार्टी दूसरों पर डाल रही डोरे
इस दौरान आशा वर्कर्स ने भविष्य में फ्रंट लाइन पर रहकर और बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया. मृत्युंजय स्थानम के संस्थापक डॉ. अमित शांडिल्य ने बताया कि आशा वर्कर्स की सुरक्षा और उनके मानदेय में बढ़ोतरी की मांग भी सरकार से की गई है.