ETV Bharat / state

कोरोना के खौफ के बीच देहरादून नगर निगम ने किया ऐसा काम, लोगों को मिल रही राहत - Dehradun news

राजधानी देहरादून में कोरोना वायरस को लेकर दून नगर निगम ने कमर कस ली है. जिसके तहत आज (यानि) सोमवार को दून नगर निगम द्वारा रेलवे स्टेशन, मॉल और सभी सार्वजनिक स्थानों पर दवा का छिड़काव किया.

municipal corporation
कोरोना के खौफ के बीच दून नगर निगम ने किया ये काम तो लोगों को मिल रही राहत
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 9:48 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान रखते हुए राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश को 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का आदेश दे दिए हैं. वहीं, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दून नगर निगम ने कमर कस ली है. सोमवार को निगम के कर्मचारी शहर में दवाओं का छिड़काव करते दिखाई दिए. साथ ही निगम कर्मचारियों द्वारा आईएसबीटी, रेलवे, मॉल और सभी सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है.

बता दें कि, रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूरे प्रदेश में 31 मार्च तक लॉकडाउन के आदेश दिए थे. कोरोना वायरस के बचाव और रोकथाम के लिए लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए शहर पूरी तरह बंद दिखाई दिया. वहीं, नगर निगम प्रशासन द्वारा सफाईकर्मी शहर भर में साफ-सफाई के साथ सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर भर के 100 वार्डो को आठ जोन में बांटा गया है. आठ जोन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना से मार्केट 'लॉक', रोजमर्रा के चीजों के लिए मारामारी

नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश जोशी ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों को निगम द्वारा सैनिटाइज किया जा रहा है.

देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान रखते हुए राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश को 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का आदेश दे दिए हैं. वहीं, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दून नगर निगम ने कमर कस ली है. सोमवार को निगम के कर्मचारी शहर में दवाओं का छिड़काव करते दिखाई दिए. साथ ही निगम कर्मचारियों द्वारा आईएसबीटी, रेलवे, मॉल और सभी सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है.

बता दें कि, रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूरे प्रदेश में 31 मार्च तक लॉकडाउन के आदेश दिए थे. कोरोना वायरस के बचाव और रोकथाम के लिए लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए शहर पूरी तरह बंद दिखाई दिया. वहीं, नगर निगम प्रशासन द्वारा सफाईकर्मी शहर भर में साफ-सफाई के साथ सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर भर के 100 वार्डो को आठ जोन में बांटा गया है. आठ जोन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना से मार्केट 'लॉक', रोजमर्रा के चीजों के लिए मारामारी

नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश जोशी ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों को निगम द्वारा सैनिटाइज किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.