देहरादून: देश की कई राज्यों में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद अब उत्तराखंड में भी इसका खतरा मंडराने लगा है. राजधानी के एसएसपी कार्यालय परिसर और डिफेंस कॉलोनी में अचानक कौवे का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि अभी बर्ड फ्लू बीमारी की कोई पुष्टि नहीं हुई है. सूचना पर पहुंची वन विभाग के चिकित्सक ने दोनों कौवे के शव को सैंपल टेस्टिंग के लिए आज सुबह भोपाल भेज दिया है.
देहरादून में मिले मृत कौवे
वहीं, देहरादून के डिफेंस कॉलोनी में भी कौवे का शव मिलने की सूचना पर फॉरेस्ट और पशु चिकित्सक की टीम ने मृत कौवे के सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजने की तैयारी कर रही है. देहरादून जिला वन अधिकारी राजीव धीमान (DFO) ने कहा कि मृत पक्षियों की सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही वर्ल्ड फ्लू के बारे में कुछ कहा जा सकता है. हालांकि अभी तक इस तरह की कोई पुष्टि नहीं हुई है.
पार्कों का जारी किया गया अलर्ट
देहरादून में वर्ल्ड फ्लू की आशंका को लेकर मानसी जू पार्क, झाझरा जू पार्क सहित अन्य फॉरेस्ट पार्क में एहतियातन बाहर से आने वाली मांस वाली और सामग्री को फिलहाल बंद कर दिया गया है. इतना ही नहीं फॉरेस्ट की रेस्क्यू टीम वन्य पशु पक्षी चिकित्सक की मदद से सूचना के आधार पर अलग-अलग स्थानों में जाकर मृत पक्षियों का रेस्क्यू कर, उन्हें सैंपल टेस्टिंग के लिए बाहर भेज रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बर्ड फ्लू की चपेट में आए कई राज्यों में अलर्ट, केरल में आपदा घोषित
फॉरेस्ट ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया
देहरादून डीएफओ राजीव धीमान ने ईटीवी भारत को बताया कि वन विभाग ने विभाग द्वारा रेस्क्यू टीम के साथ साथ अलग-अलग रेंज अधिकारी पशु चिकित्सक सहित अलग तरह के हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं. ताकि किसी भी पशु पक्षी की मौत की सूचना पर तत्काल ही पशु पक्षी चिकित्सक के नेतृत्व में फॉरेस्ट की टीम रेस्क्यू कर सैंपल कलेक्ट कर सकें.
देहरादून में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं
जिला वन अधिकारी दीवान के मुताबिक फिलहाल देहरादून में बर्ड फ्लू की कोई पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. हालांकि, इसके बावजूद सभी लोगों को सतर्कता बरतते हुए इस बीमारी के प्रति सचेत रहना होगा. वहीं, इससे जुड़ी किसी भी सूचना तुरंत नजदीकी वन चौकी या फॉरेस्ट कार्यालय में दी जा सकती है.
बता दें कि केरल, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्य में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. बीमारी को देखते हुए उत्तराखंड में भी वन विभाग द्वारा उच्च स्तरीय बैठक कर बीमारी की रोकथाम के लिए अलग-अलग वन रेंज द्वारा कार्रवाई जारी है.
उत्तराखंड पशुपालन निदेशक डॉ केके जोशी की तरफ से प्रदेश के सभी जिलों के पशुपालन विभाग के अधिकारियों को एडवाइजरी जारी की है कि फ्लू को देखते हुए किसी तरह का भी पैनिक ना होने दें. डॉ जोशी के मुताबिक सभी जिलों को कहा गया है कि प्रवासी पक्षियों से दूसरे पक्षियों को दूर रखें. साथ ही अपने-अपने जिलों में जो पोल्ट्री फार्म चल रहे हैं, उनकी निगरानी करते रहें और किसी भी तरह का कोई मामला अगर आता है तो तत्काल प्रभाव से उस पर कार्रवाई करें. उन्होंने राज्यवासियों से यह भी अपील की है कि चिकन या अंडा खाने में सतर्कता बरतने को कहा है.