देहरादून: किसी भी माता-पिता का सपना होता है कि उनके बच्चे जिंदगी में उनसे आगे जाएं और उनसे बड़ा मुकाम हासिल करें. जब यह संभव होता है तो तब माता-पिता गर्व का अनुभव करते हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीर उत्तराखंड की राजनीति में देखने को मिली है. ऋतु खंडूड़ी को विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद उनके पिता पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी काफी खुश नजर आए. जो उनकी राजनीतिक विरासत को आगे ले जाने का कार्य कर रही हैं.भुवन चंद्र खंडूड़ी ने बेटी को मिठाई खिलाकर विधानसभा अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दी. ये पल उनके लिए बेहद खास था.
विरासत में मिली राजनीति: गौर हो कि इस बार उत्तराखंड के राजनीतिक इतिहास में भाजपा ने नया अध्याय जोड़ा है. उत्तराखंड में धामी सरकार के गठन के बाद अब विधानसभा स्पीकर को भी चुन लिया गया है. धामी राज में ऋतु खंडूड़ी को पहली महिला स्पीकर के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया है. ऋतु खंडूड़ी पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी की बेटी हैं. उन्हें राजनीतिक विरासत में मिली है.राज्य गठन के बाद से ये पहला मौका है जब कोई महिला विधायक विधानसभा अध्यक्ष के रूप में चुनी गई हैं. भुवन चंद्र खंडूड़ी की बेटी ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार विधानसभा सीट पर कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह नेगी को हराकर अपनी जीत दर्ज की है.
पढ़ें-ऋतु खंडूड़ी ने लिया 10 साल पुराना बदला, पिता बीसी खंडूड़ी को हराने वाले सुरेंद्र सिंह को परास्त किया
उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष: 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जिस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नेगी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी को कोटद्वार विधानसभा सीट से हराया था, उस हार का बदला बेटी बीजेपी प्रत्याशी ऋतु खंडूड़ी ने 2022 के चुनाव में ले लिया है. ऋतु खंडूड़ी दूसरी बार विधायक बनी हैं. 2017 के विधासनभा चुनाव में ऋतु खंडूड़ी पौड़ी जिले की यमकेश्वर विधानसभा सीट से चुनाव जीती थीं. हालांकि इस बार बीजेपी ने उन्हें कोटद्वार विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था, जहां से उन्होंने जीत हासिल की है. वहीं ऋतु खंडूड़ी उत्तराखंड विधानसभा के पांचवें अध्यक्ष के रूप में चुनी गईं हैं, उन्होंने भाजपा के प्रेमचंद अग्रवाल का स्थान लिया है.
पढ़ें-'कोटद्वार से चुनाव जीतने पर ठहाके मार हंसे थे पिता'
चमोली की बहू हैं ऋतु खंडूड़ी: ऋतु खंडूड़ी के उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने की खुशी में चमोली जनपद के पोखरी विकासखंड स्थित खाल गांव में भी जश्न का माहौल है. खाल गांव कर्णप्रयाग-पोखरी मोटर मार्ग पर स्थित है.
ऋतु खंडूड़ी के पति राजेश भूषण बेंजवाल बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और केंद्र सरकार में स्वास्थ्य सचिव के पद पर तैनात हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाहरी राज्यों में सरकारी सेवाओं के चलते एक पीढ़ी से राजेश भूषण बेंजवाल का परिवार गांव से बाहर ही रहते हैं. गांव के लोगों को उम्मीद हैं कि अब विधानसभा अध्यक्ष बनने पर राजेश भूषण और ऋतु खंडूड़ी अपने गांव जरूर आएंगे.