ETV Bharat / state

जंक फूड खाने वाले हो जाएं सचेत, मोटापा ही नहीं कैंसर जैसी बीमारियों का है खतरा

author img

By

Published : Sep 18, 2019, 10:47 PM IST

Updated : Sep 18, 2019, 11:20 PM IST

जंक फूड के नुकसान सभी जानते हैं, लेकिन इसके खाने में कोई कमी नहीं आई है. ये आपके शरीर के लिए कितने हानिकारक है आपको इसका अंदाजा भी नहीं है.

जंक फूड

देहरादून: आजकल ज्यादा लोग फास्ट फूड या जंक फूड खाना पंसद करते हैं, लेकिन इसका स्वास्थ्य पर कितना बुरा असर पड़ता है. इसके बारे में कम लोग ही जानते हैं. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी हर नुक्कड़ और चौराहे पर फास्ट फूड की दुकानें मिल जाएंगी.

दून वासियों की थाली में आजकल दाल-चावल, रोटी, सब्जी की जगह फास्ट फूड (चाउमीन, मोमो, थुप्पा, स्प्रिंग रोल, बर्गर व पिज्जा जैसा चीचे) ज्यादा देखने को मिलते हैं. बच्चा हो या युवा सभी को फास्ट फूड पंसद है. आज हम बताएंगे की फास्ट फूड आपके स्वास्थ्य के लिए कितना नुकसानदायक है.

पढ़ें- प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने लगाया मौत को गले, पुलिस पर खड़े हो रहे कई सवाल

पेट से लेकर दिमाग तक के लिए खतरनाक है फास्ट फूड
डॉक्टरों के मुताबिक फास्ट फूड यानी जंक फूड को स्वादिष्ट बनाने के लिए कई तरह के रसायन का प्रयोग किया जाता है, जो नई-नई बीमारियों को जन्म देते हैं. जंक फूड में जाने वाले पदार्थों से हृदय रोग, लिवर, किडनी, आंतों में इन्फेक्शन, अल्सर और अंत में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी होने का खतरा लगातार बढ़ता रहता है.

जंक फूड खाने वाले हो जाएं सचेत

डॉक्टरों की मानें तो फास्ट फूड को स्वादिष्ट बनाने के लिए नमक काफी अधिक मात्रा में डाला जाता है, जो धीरे-धीरे शरीर की कोशिकाओं को नष्ट कर देता है. फास्ट फूड बनाने के लिए सोयासॉस, विनेगर, अजीनोमोटो जैसे हानिकारक रसायन प्रयोग किया जाता है. जिससे शरीर में कई तरह की बीमारियों होती है.

पढ़ें- योगी की राह पर सीएम त्रिवेंद्र, कांग्रेस को भी अब लगने लगा ये मामला गलत

शरीर को खोखला करते हैं फास्ट फूड
दून अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन एचडी जोशी ने बताया कि फास्ट फूड किसी भी तरह से स्वास्थ्य से अच्छा नहीं हो सकता है. इसमें कोई भी पोषक तत्व नहीं होते है. फास्ट फूड मोटापा बढ़ाने के साथ-साथ मधुमेह, हड्डियों में खोखला करने का काम करता है.

अजीनोमोटो एक सफ़ेद धीमा जहर
फास्ट फूड में सबसे ज्यादा अजीनोमोटो का इस्तेमाल किया जाता है. डॉक्टरों के मुताबिक अजीनोमोटो न केवल आपके लिवर और किडनी खराब करता है, बल्कि कैंसर जैसी घातक बीमारी को भी जन्म देता है.

देहरादून: आजकल ज्यादा लोग फास्ट फूड या जंक फूड खाना पंसद करते हैं, लेकिन इसका स्वास्थ्य पर कितना बुरा असर पड़ता है. इसके बारे में कम लोग ही जानते हैं. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी हर नुक्कड़ और चौराहे पर फास्ट फूड की दुकानें मिल जाएंगी.

दून वासियों की थाली में आजकल दाल-चावल, रोटी, सब्जी की जगह फास्ट फूड (चाउमीन, मोमो, थुप्पा, स्प्रिंग रोल, बर्गर व पिज्जा जैसा चीचे) ज्यादा देखने को मिलते हैं. बच्चा हो या युवा सभी को फास्ट फूड पंसद है. आज हम बताएंगे की फास्ट फूड आपके स्वास्थ्य के लिए कितना नुकसानदायक है.

पढ़ें- प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने लगाया मौत को गले, पुलिस पर खड़े हो रहे कई सवाल

पेट से लेकर दिमाग तक के लिए खतरनाक है फास्ट फूड
डॉक्टरों के मुताबिक फास्ट फूड यानी जंक फूड को स्वादिष्ट बनाने के लिए कई तरह के रसायन का प्रयोग किया जाता है, जो नई-नई बीमारियों को जन्म देते हैं. जंक फूड में जाने वाले पदार्थों से हृदय रोग, लिवर, किडनी, आंतों में इन्फेक्शन, अल्सर और अंत में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी होने का खतरा लगातार बढ़ता रहता है.

जंक फूड खाने वाले हो जाएं सचेत

डॉक्टरों की मानें तो फास्ट फूड को स्वादिष्ट बनाने के लिए नमक काफी अधिक मात्रा में डाला जाता है, जो धीरे-धीरे शरीर की कोशिकाओं को नष्ट कर देता है. फास्ट फूड बनाने के लिए सोयासॉस, विनेगर, अजीनोमोटो जैसे हानिकारक रसायन प्रयोग किया जाता है. जिससे शरीर में कई तरह की बीमारियों होती है.

पढ़ें- योगी की राह पर सीएम त्रिवेंद्र, कांग्रेस को भी अब लगने लगा ये मामला गलत

शरीर को खोखला करते हैं फास्ट फूड
दून अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन एचडी जोशी ने बताया कि फास्ट फूड किसी भी तरह से स्वास्थ्य से अच्छा नहीं हो सकता है. इसमें कोई भी पोषक तत्व नहीं होते है. फास्ट फूड मोटापा बढ़ाने के साथ-साथ मधुमेह, हड्डियों में खोखला करने का काम करता है.

अजीनोमोटो एक सफ़ेद धीमा जहर
फास्ट फूड में सबसे ज्यादा अजीनोमोटो का इस्तेमाल किया जाता है. डॉक्टरों के मुताबिक अजीनोमोटो न केवल आपके लिवर और किडनी खराब करता है, बल्कि कैंसर जैसी घातक बीमारी को भी जन्म देता है.

Intro:pls नोट- महोदय यह स्पेशल स्टोरी है।

summary-जानलेवा जंक फ़ूड की गिरफ्त दूनवासी,हर नुक्कड़ हर चौराहें पर बिकने वाले फ़ास्ट फ़ूड के दीवाने यहाँ लोग,घर के खाने से ज्यादा इस्तेमाल होता यह खाना, बीमारियों को दावत देता यह जंक फ़ूड।


वर्तमान समय में जंक फ़ास्ट फ़ूड यानी जंक फूड का चलन इतनी तेज़ी फैल चुका हैं कि.. इसकी गिरफ्त में आज हर वर्ग के लोग आ चुके हैं। लेकिन शरीर में इसके नुकसान को बहुत कम लोग जागरूक हो रहे हैं। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की बात करें तो यहाँ रोजमर्रा की जिंदगी जरूरत की तरह हर नुक्कड़ हर चौराहें पर आपको यह फास्ट फ़ूड आसानी से मिल जाएगा.. दून वासियों की थाली में आज दाल-चावल रोटी सब्जी की जगह फ़ास्ट फ़ूड आईटम- चाउमीन, मोमो थुप्पा ,स्प्रिंग रोल, बर्गर व पिज़्ज़ा जैसे तमाम जंक फ़ूड देखने को आज सबसे पसंदीदा भोजन के रूप देखने को मिल रहा हैं। बच्चों से लेकर युवा वर्ग सबसे ज्यादा आज फ़ास्ट फ़ूड खाने की तरफ आकर्षित हो चुका हैं.. लेकिन लगातर जंक फूड इस्तेमाल से कितनी सारी बीमारियां शरीर में घर कर रही हैं यह कम ही लोग समझ पा रहे हैं।

फास्ट फूड से पेट से लेकर दिमाग तक की बीमारियां पनप रही है

उधर डॉक्टरों के मुताबिक फास्ट फूड यानी जंक फूड को स्वादिष्ट बनाने के लिए जिस तरह से हानिकारक रसायन का उपयोग हो रहा है उसके लगातार इस्तेमाल से मोटापा बढ़ने के साथ ही हृदय रोग, लिवर,किडनी ,आंतों में इन्फेक्शन, अल्सर और अंत में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी होने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है ।
डॉक्टरों के मुताबिक लगातार फास्ट फूड सेवन से जहां बच्चों युवाओं में तरह-तरह की बीमारियां बढ़ रही हैं,जंक फूड में नमक की मात्रा ज्यादा और वसा युक्त ज्यादा होने से शरीर की कोशिकाएं भी नष्ट होती दिख रही है।



Body:सुबह इस्तेमाल होने वाला रसायन शरीर के लिए बेहद नुकसानदायक: डॉक्टर्स

देहरादून में छोटे बच्चों से लेकर युवाओं तक में फास्ट फूड का क्रेज इस कदर हावी हो चुका है कि सड़क किनारे ठेली वाले स्टॉल से लेकर बड़े से बड़े रेस्टोरेंट्स में परोसी जाने वाले जंक फूड को बड़े चाव से खाया जा रहा है लेकिन इन फास्ट फूड आइटम को बनाने व स्वादिष्ट करने में जिन हानिकारक रसायन युक्त सोयासॉस,विनेगर,अजीनोमोटो जैसे अन्य पदार्थों को मिलाया जा रहा है उससे कई तरह की घातक बीमारियां शरीर को कमजोर करने के साथ अस्पतालों में पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।

जंग फूड से कम उम्र में ही घातक बीमारियां शरीर में घर कर रही है: दून अस्पताल वरिष्ठ फिजिशियन

डॉक्टरों के मुताबिक जंक फूड फास्ट फूड किसी भी रूप में शरीर के लिए पोषक तत्व से भरा नहीं होता इसमें इस्तेमाल होने वाले रसायन पदार्थ शरीर में मोटापा के साथ ब्लड प्रेशर बढ़ाना आंतों में तरह-तरह के इंफेक्शन, मधुमेह, हड्डियों में खोखला पन और पेट से लेकर दिमाग तक की कई बीमारियों को जन्म दे रहा है।

फास्ट फूड को स्वादिष्ट बनाने के लिए शरीर से खिलवाड़ :
डॉक्टर
फास्ट फूड में स्वादिष्ट के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले अजीनोमोटो जैसे रसायन को लेकर डॉक्टरों की राय है कि इसके लगातार इस्तेमाल से शरीर के कई अंग लिवर किडनी आंतों में इन्फेक्शन ब दशमी की शिकायत अल्सर और अंत में कैंसर जैसी घातक बीमारी इन दिनों सबसे ज्यादा सामने देखी जा रही है।


Conclusion:मानसून मौसम में चौमिन में इस्तेमाल होने वाली सब्जियों से कीड़े से दिमागी बीमारियां: डॉक्टर

फास्ट फूड के चाऊमीन आईटम में इस्तेमाल होने वाली सब्जियों के संबंध में डॉक्टरों का कहना है कि जिस तरह से सड़कों भारी मात्रा में जंक खाद्य सामग्री बिक रही है उसमें मानसून के मौसम में चाऊमीन में डलने वाली पत्ता गोभी जैसे सब्जियों में मौसमी कीड़े होते है जो फास्ट फूड खाने के साथ शरीर मे जाते है जिसमें सबसे ज्यादा बच्चों को दिमागी बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता हैं ।

देहरादून में बेहताशा फास्ट फूड जैसे जंक फूड खाद्य पदार्थों की इस्तेमाल की वजह से किस तरह से शरीर में बीमारियां घर बना रही है इस संबंध में ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए दून अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन एसडी जोशी ने विस्तृत रूप से बताया कि आज के समय मे अस्पतालों में किस तरह से फास्ट फूड से शरीर को कितनी परेशानी हो रही हैं।

one to one

दून अस्पताल वरिष्ठ फिजिशियन, एचडी जोशी

फास्ट फूड्स क्या आइटम में पास्ता ,मैक्रोनी,चाऊमीन, नूडल, बर्गर ,हॉट डॉग ,मोमोज, स्प्रिंग रोल जैसे जंग फूड के इस्तेमाल से कम उम्र से ही शरीर में रसायन वाले कीटनाशक जाने से बीमारियां बढ़ रही हैं ऐसे में फास्ट फूड से होने वाले नुकसान के संबंध में जागरूकता ना होना आज सबसे बड़ी चिंता का विषय है।
Last Updated : Sep 18, 2019, 11:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.