देहरादून: किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखने वाली केंद्र सरकार फिलहाल तमाम योजनाओं से किसानों को लाभांवित करने का करने का दावा कर रही है. उधर उत्तराखंड सरकार के मंत्री अब किसानों को विदेश ले जाने का प्लान बना रहे हैं. योजना ये है, कि किसान विदेश जाएं और वहां से खेती के गुर सीख कर आएं.
दरअसल, उत्तराखंड में अधिकारी और नेता विदेश यात्राओं में काफी समय से जाते रहे हैं. ये दौरे किसी न किसी योजना को लेकर या किसी महत्वपूर्ण स्टडी को लेकर किए जाते रहे हैं. लेकिन अधिकतर इसका कोई भी परिणाम धरातल पर तो नहीं दिखाई दिया है. वहीं, इन सबसे हटकर अब उत्तराखंड सरकार के सहकारिता मंत्री किसानों को भी विदेश ले जाने की बात कह रहे हैं. उनकी योजना ये कि अच्छी खेती के गुर सीखने के लिए किसानों को विदेश ले जाया जाए, ताकि वो वहां की बेहतर खेती को देखकर कुछ और अच्छा कर सकें. इसके लिए मंत्री धनसिंह रावत, नाबार्ड की मदद लेना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: मिट्टी के बर्तनों का बढ़ रहा क्रेज, ईको फ्रेंडली होने के साथ बीमारियों को रखते हैं दूर
इधर इन दिनों नाबार्ड के चेयरमैन उत्तराखंड के दौरे पर हैं और प्रदेश में विभिन्न योजनाओं को लेकर CM त्रिवेंद्र सिंह रावत से लेकर तमाम मंत्रियों और अधिकारियों के साथ वो मंथन कर रहे हैं. ऐसे में अब सहकारिता मंत्री को नया आइडिया सूझा है और वो नाबार्ड की मदद से अच्छे किसानों को विदेश भेजने के करते हैं. सहकारिता मंत्री धनसिंह का ये प्रयास कितना कामयाब होगा, ये आने वाला समय ही बता पाएगा.