ETV Bharat / state

बासमती पर 'सुसवा' ने लगाया ग्रहण, विदेशों में भी हैं इसके खुशबू के दीवाने

जीवनदायिनी कही जाने वाली सुसवा नदी का पानी सीवर में तब्दील होने से इसका असर खेती पर भी देखने को मिल रहा है और इस पानी के जरिए आ रहे केमिकल से देसी बासमती की फसल खत्म हो गई है.

author img

By

Published : Jun 1, 2019, 7:47 PM IST

सुसवा नदी हुई दूषित

डोइवाला: सीवर में तब्दील हुई सुसवा नदी के पानी के चलते बासमती की खुशबू खत्म हो गई है. देहरादून की मशहूर बासमती देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक अपनी खास पहचान रखती थी. भारी नुकसान के चलते किसानों ने बासमती की खेती की पैदावार करना बंद कर दिया है.

सुसुवा नदी पूरी तरह से दूषित होती जा रही है.

जीवनदायिनी कही जाने वाली सुसवा नदी का पानी सीवर में तब्दील होने से इसका असर खेती पर भी देखने को मिल रहा है और इस पानी के जरिए आ रहे केमिकल से देसी बासमती की फसल खत्म हो गई है. देहरादून की मशहूर बासमती के नाम से जानी जाने वाली बासमती की सबसे अधिक खेती दुधली क्षेत्र में होती थी.

यहां से यह बासमती देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक भेजी जाती थी और इस देसी बासमती की भारी डिमांड विदेशों में देखने को मिलती थी और इसकी खुशबू खाने में चार चांद लगा देती थी,

लेकिन लगातार सुसवा नदी के आ रही गंदगी, पॉलीथिन और केमिकल के चलते बासमती की खेती खत्म हो गई है. पानी के केमिकल के चलते देसी बासमती की पैदावार में कमी आने से किसानों ने इस खेती को करना छोड़ दिया है.

किसानों का कहना है कि एक दशक पहले तक इस सुसवा नदी का पानी स्वच्छ और निर्मल था और इस पानी को सभी लोग पीने और अन्य कामों के प्रयोग में लाते थे,

लेकिन अब इस नदी में देहरादून के सारे गंदे नाले छोड़ दिए गए हैं, जिससे अब पूरी नदी सीवर में तब्दील हो गई है और इस गंदगी के चलते जैविक खेती का सपना देख रहे किसान चिंतित हैं.

यह भी पढ़ेंः निगम लगा रहा 'स्वच्छ भारत अभियान' को पलीता, शौचालय न बनने पर लोगों ने लगाए गंभीर आरोप

किसान उम्मेद सिंह बोरा ने बताया कि देहरादून की बासमती जोकि कोहिनूर बासमती के नाम से जानी जाती थी और यह बासमती विदेशों तक भेजी जाती थी और इस बासमती से किसानों को भारी मुनाफा मिलता था, लेकिन नदी में गंदे नाले छोड़ने की वजह से इस नदी का पानी विषैला हो गया है.

यह पानी खेती को बर्बाद कर रहा है. वहीं बासमती की खेती को भी इस पानी ने खत्म कर दिया है. जिससे किसानों ने बासमती की खेती करना छोड़ दिया है और इस बासमती की खुशबू जो विदेशों तक में मशहूर थी वह खत्म हो गई है.

यह भी पढ़ेंः टिकटों की कालाबाजारी पर उपाध्यक्ष ने जताई नाराजगी, कहा- जिम्मेदार हेली कंपनियों पर कार्रवाई जल्द​​​​​​​

वहीं किसान और सरकार से मांग कर रहे हैं कि नदी की सफाई हो और नदी में डाले जा रहे गंदे नालों पर रोक लगाई जाए.

वहीं सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नदी में सीवर के गंदे नाले डाले जाने से यह पानी केमिकल से भरा हो गया है और इस पानी के खेतों में जाने से खेती की उर्वरा शक्ति खत्म हो गई है और और इस जहरीले पानी की वजह से खेती पर इसका असर देखने को मिल रहा है.

डोइवाला: सीवर में तब्दील हुई सुसवा नदी के पानी के चलते बासमती की खुशबू खत्म हो गई है. देहरादून की मशहूर बासमती देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक अपनी खास पहचान रखती थी. भारी नुकसान के चलते किसानों ने बासमती की खेती की पैदावार करना बंद कर दिया है.

सुसुवा नदी पूरी तरह से दूषित होती जा रही है.

जीवनदायिनी कही जाने वाली सुसवा नदी का पानी सीवर में तब्दील होने से इसका असर खेती पर भी देखने को मिल रहा है और इस पानी के जरिए आ रहे केमिकल से देसी बासमती की फसल खत्म हो गई है. देहरादून की मशहूर बासमती के नाम से जानी जाने वाली बासमती की सबसे अधिक खेती दुधली क्षेत्र में होती थी.

यहां से यह बासमती देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक भेजी जाती थी और इस देसी बासमती की भारी डिमांड विदेशों में देखने को मिलती थी और इसकी खुशबू खाने में चार चांद लगा देती थी,

लेकिन लगातार सुसवा नदी के आ रही गंदगी, पॉलीथिन और केमिकल के चलते बासमती की खेती खत्म हो गई है. पानी के केमिकल के चलते देसी बासमती की पैदावार में कमी आने से किसानों ने इस खेती को करना छोड़ दिया है.

किसानों का कहना है कि एक दशक पहले तक इस सुसवा नदी का पानी स्वच्छ और निर्मल था और इस पानी को सभी लोग पीने और अन्य कामों के प्रयोग में लाते थे,

लेकिन अब इस नदी में देहरादून के सारे गंदे नाले छोड़ दिए गए हैं, जिससे अब पूरी नदी सीवर में तब्दील हो गई है और इस गंदगी के चलते जैविक खेती का सपना देख रहे किसान चिंतित हैं.

यह भी पढ़ेंः निगम लगा रहा 'स्वच्छ भारत अभियान' को पलीता, शौचालय न बनने पर लोगों ने लगाए गंभीर आरोप

किसान उम्मेद सिंह बोरा ने बताया कि देहरादून की बासमती जोकि कोहिनूर बासमती के नाम से जानी जाती थी और यह बासमती विदेशों तक भेजी जाती थी और इस बासमती से किसानों को भारी मुनाफा मिलता था, लेकिन नदी में गंदे नाले छोड़ने की वजह से इस नदी का पानी विषैला हो गया है.

यह पानी खेती को बर्बाद कर रहा है. वहीं बासमती की खेती को भी इस पानी ने खत्म कर दिया है. जिससे किसानों ने बासमती की खेती करना छोड़ दिया है और इस बासमती की खुशबू जो विदेशों तक में मशहूर थी वह खत्म हो गई है.

यह भी पढ़ेंः टिकटों की कालाबाजारी पर उपाध्यक्ष ने जताई नाराजगी, कहा- जिम्मेदार हेली कंपनियों पर कार्रवाई जल्द​​​​​​​

वहीं किसान और सरकार से मांग कर रहे हैं कि नदी की सफाई हो और नदी में डाले जा रहे गंदे नालों पर रोक लगाई जाए.

वहीं सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नदी में सीवर के गंदे नाले डाले जाने से यह पानी केमिकल से भरा हो गया है और इस पानी के खेतों में जाने से खेती की उर्वरा शक्ति खत्म हो गई है और और इस जहरीले पानी की वजह से खेती पर इसका असर देखने को मिल रहा है.

Intro:डोईवाला
सीवर में तब्दील हुई सुसुआ नदी के पानी के चलते बासमती की खुशबू खत्म हो गई है देहरादून की मशहूर बासमती देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक अपनी खास पहचान रखती थी भारी नुकसान के चलते किसानों ने बासमती की खेती की पैदावार करना बंद कर दिया है ।

जीवनदायिनी कही जाने वाली सुसुवा नदी का पानी सीवर में तब्दील होने से इसका असर खेती पर भी देखने को मिल रहा है और इस पानी के जरिए आ रहे केमिकल से देसी बासमती की फसल खत्म हो गई है देहरादून की मशहूर बासमती के नाम से जानी जाने वाली बासमती की सबसे अधिक खेती दुधली क्षेत्र में होती थी और यहां से यह बासमती देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक भेजी जाती थी और इस देसी बासमती की भारी डिमांड विदेशों में देखने को मिलती थी और इसकी खुशबू खाने में चार चांद लगा देती थी लेकिन लगातार सुसुवा नदी के पानी में आ रही गंदगी पॉलीथिन और केमिकल के चलते बासमती की खेती खत्म हो गई है पानी के केमिकल के चलते देसी बासमती की पैदावार में कमी आने से किसानों ने इस खेती को करना छोड़ दिया है


Body:किसानों का कहना है कि एक दशक पहले तक इस सुसुवा नदी का पानी स्वच्छ और निर्मल था और इस पानी को सभी लोग पीने और अन्य कामों में प्रयोग में लाते थे लेकिन अब इस नदी में देहरादून के सारे गंदे नाले छोड़ दिए गए हैं जिससे अब पूरी नदी सीवर में तब्दील हो गई है और इस गंदगी के चलते जैविक खेती का सपना देख रहे हैं किसान चिंतित है
किसान उम्मेद सिंह बोरा ने बताया कि देहरादून की बासमती जोकि कोहिनूर बासमती के नाम से जानी जाती थी और यह बासमती विदेशों तक मैं भेजी जाती थी और इस बासमती से किसानों को भारी मुनाफा मिलता था लेकिन नदी में गंदे नाले छोड़ने की वजह से इस नदी का पानी विषैला हो गया है और यह पानी खेती हो बर्बाद कर रहा है वही बासमती की खेती को भी इस पानी ने खत्म कर दिया है जिससे किसानों ने बासमती की खेती करना छोड़ दिया है और इस बासमती की खुशबू जो विदेशों तक में मशहूर थी वह खत्म हो गई है । वहीं किसान और सरकार से मांग कर रहे हैं कि नदी की सफाई हो और नदी में डाले जा रहे गंदे नालों पर रोक लगाई जाए ।


Conclusion:वहीं सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नदी में सीवर के गंदे नाले डाले जाने से यह पानी केमिकल से भरा हो गया है और इस पानी के खेतों में जाने से खेती की उर्वरा शक्ति खत्म हो गई है और और इस जहरीले पानी की वजह से खेती पर इसका असर देखने को मिल रहा है ।

बाईट उम्मेद सिंह बोरा किसान
बाईट केलासो देवी किसान महिला
प्रेम दत्त सिचाई विभाग फील्ड अधिकारी
पीटीसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.