ETV Bharat / state

किसानों ने डोईवाला SDM कार्यालय पर किया प्रदर्शन, मुआवजे की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन - डोईवाला किसान ने की फसल नुकसान मुआवजा की मांग

जंगली जानवरों से हुए फसलों के नुकसान को लेकर किसानों ने उपजिलाधिकारी ओर लच्छीवाला रेंज कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने मुआवजे की मांग की. वहीं, विभाग ने कहा दिवाली से पहले हो किसानों को मुआवजा भुगतान कर दिया जाएगा.

Farmers protests at Doiwala SDM office
किसानों ने डोईवाला SDM कार्यालय पर किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 5:19 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 5:28 PM IST

डोईवाला: किसानों ने जंगली जानवरों से फसलों को हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी ओर लच्छीवाला रेंज कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने कहा कि एक साल से अधिक का समय हो गया है, लेकिन जंगली जानवरों से हुए नुकसान का मुआवजा नहीं मिला है. वन विभाग इस मामले में लापरवाह बना हुआ है. जिससे किसानों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

किसानों ने चेतावनी दी कि अगर दिवाली से पहले मुआवजे का भुगतान नहीं किया गया तो हम विभाग के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे. सिमलाश ग्रांट निवासी किसान उम्मेद बोरा ने कहा खेती बचाना मुश्किल हो रहा है. पहले जंगली जानवर किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं. वहीं, धान में रोग लगने के कारण कई दर्जन किसानों की फसल खराब हो गई. जिसकी वजह से धान की फसल को नष्ट करना पड़ा है.

डोईवाला में किसानों का प्रदर्शन
ये भी पढ़ें: देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूनिसन सेंट्रियो मॉल का किया उद्घाटन

किसान ताजेन्द्र सिंह ने कहा कि वन विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. जब किसानों की फसल को जंगली जानवर नष्ट कर देते हैं तो वन विभाग को सूचना दी जाती है, लेकिन वन विभाग के अधिकारी अपना क्षेत्र का मामला नहीं होने की बात कहकर पल्ला झाड़ने का काम करते हैं. ऐसे में किसानों को अपनी फसल का मुआवजे लेने के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है. वन अधिकारी नीतीश मणि त्रिपाठी ने कहा कि अधिकतर किसानों को मुआवजा का भुगतान कर दिया गया है. जो किसान रह गए हैं, उन्हें भी जल्द मुआवजा दे दिया जाएगा.

डोईवाला: किसानों ने जंगली जानवरों से फसलों को हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी ओर लच्छीवाला रेंज कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने कहा कि एक साल से अधिक का समय हो गया है, लेकिन जंगली जानवरों से हुए नुकसान का मुआवजा नहीं मिला है. वन विभाग इस मामले में लापरवाह बना हुआ है. जिससे किसानों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

किसानों ने चेतावनी दी कि अगर दिवाली से पहले मुआवजे का भुगतान नहीं किया गया तो हम विभाग के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे. सिमलाश ग्रांट निवासी किसान उम्मेद बोरा ने कहा खेती बचाना मुश्किल हो रहा है. पहले जंगली जानवर किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं. वहीं, धान में रोग लगने के कारण कई दर्जन किसानों की फसल खराब हो गई. जिसकी वजह से धान की फसल को नष्ट करना पड़ा है.

डोईवाला में किसानों का प्रदर्शन
ये भी पढ़ें: देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूनिसन सेंट्रियो मॉल का किया उद्घाटन

किसान ताजेन्द्र सिंह ने कहा कि वन विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. जब किसानों की फसल को जंगली जानवर नष्ट कर देते हैं तो वन विभाग को सूचना दी जाती है, लेकिन वन विभाग के अधिकारी अपना क्षेत्र का मामला नहीं होने की बात कहकर पल्ला झाड़ने का काम करते हैं. ऐसे में किसानों को अपनी फसल का मुआवजे लेने के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है. वन अधिकारी नीतीश मणि त्रिपाठी ने कहा कि अधिकतर किसानों को मुआवजा का भुगतान कर दिया गया है. जो किसान रह गए हैं, उन्हें भी जल्द मुआवजा दे दिया जाएगा.

Last Updated : Oct 14, 2022, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.