डोईवाला: रानीपोखरी न्याय पंचायत में लंबे समय से सिंचाई की समस्या को लेकर किसानों ने विभागीय अधिकारियों का घेराव किया. किसानों का कहना है कि सिंचाई विभाग के अधिकारी क्षेत्र में जाने के बजाय ऑफिस में ही जमे रहते हैं, जिससे उनकी समस्या का हल नहीं हो पा रहा है. ऐसे में सिंचाई के अभाव में फसलें खराब हो रही हैं. लेकिन अधिकारी समस्या को दूर नहीं कर पा रहे हैं.
किसानों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों से सिंचाई की किल्लत को दूर करने के लिए वह कई बार गुहार लगा चुके हैं. लेकिन अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. नहरें टूटी पड़ी हैं, फसलें सूख रही हैं और किसानों की समस्या का हल नहीं हो पा रहा है. किसानों ने सिंचाई की 9 सूत्री मांग पत्र सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सौंपा. साथ ही किसानों ने चेतावनी दी कि अगर सिंचाई की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
यह भी पढ़ें-रुलाने लगा था प्याज, सरकार ने रोका निर्यात
वहीं, सहायक अभियंता अनुभव नौटियाल ने बताया कि जो भी समस्या किसानों ने बताई है उसका समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व नहरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, उसके लिए भी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है और पुराने रोस्टर को बदलने की अगर जरूरत महसूस हुई तो किसानों के हित में उसको भी बदल दिया जाएगा.