ऋषिकेश: प्रदेश में बारिश ने किसानों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. जिससे किसानों की धान की फसल बर्बाद हो गई है. फसल बर्बाद होने से किसानों के सामने रोजी- रोटी का संकट खड़ा होने लगा है.
वहीं कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि बारिश से बर्बाद फसल का निरीक्षण किया जाएगा. जिसके बाद किसानों को हर संभव मदद दी जाएगी. वहीं कृषि मंत्री के आश्वासन के बाद किसानों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
गौर हो कि मौसम की बेरुखी से किसान परेशान हैं. बारिश से लगभग तैयार हो चुकी धान की फसल बर्बाद हो गई है. जिससे किसानों के आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. वहीं ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों बीघा धान की फसल बारिश से पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. किसानों का कहना है कि अमूमन सितंबर- अक्टूबर में अधिक बारिश नहीं होती थी, लेकिन इस साल सितंबर माह में भारी हो रही है. जिससे उनकी सालभर की मेहनत पर पानी फिर गया है. जिससे किसान खासे परेशान है.
पढ़ें-उफनती नदी के बीच टॉपू पर फंसे महिला समेत तीन बच्चे, चार घंटे तक अटकी रही सांसें
वहीं कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि मौसम की वजह से अगर फसलें बर्बाद हुई हैं तो उसका उनके स्तर पर निरीक्षण कराया जाएगा. जिसके बाद किसानों को हर संभव मदद दी जाएगी. कृषि मंत्री के इस बयान के बाद अब किसानों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.