मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी और आसपास के धनौल्टी क्षेत्र में हुई बर्फबारी के बाद काश्तकारों के चेहरे खिल उठे हैं. बताया जा रहा है कि काफी समय से बर्फबारी का काश्तकार इंतजार कर रहे थे और ऐसे में हाल में हुई बर्फबारी से काश्तकार काफी खुश हैं. उनकी मानें तो बर्फबारी होने से उनकी फसलें अच्छी होंगी. वहीं, इस समय कई फसल लगाने का भी समय है और बर्फबारी होने पर उसका लाभ उनको मिलेगा. उन्होंने बताया कि बर्फबारी होने से गांव के प्राकृतिक जल स्रोत भी रिचार्ज हो जाते हैं. ऐसे में गांव में पानी की दिक्कत भी नहीं होगी.
धनौल्टी क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों ने बताया कि बर्फबारी से उनको काफी फायदा मिलेगा और उनको उम्मीद है कि जल्द और बर्फबारी होगी. जिससे कि उनकी फसलें अच्छी होगी. उन्होंने बताया कि बर्फबारी को सेब की पैदावार के लिए वरदान माना जाता है.
पढ़ेंः EXCLUSIVE: ड्रोन से टनल का जियोग्राफिकल मैपिंग कर रहा NDRF, मिलेगी जिंदा लोगों की जानकारी
अभी तक जमीन में नमी के अभाव में किसान सेब के पेड़ों की कटाई-छंटाई एवं खाद डालने का कार्य नहीं कर पा रहे थे. अब बर्फबारी होने पर किसानों ने बगीचों का रुख किया है. काश्तकारों ने बताया कि इस समय हुई बर्फबारी सेब के पेड़ों के लिए खाद का काम करेगी. वहीं अन्य पौधों को फायदा मिलेगा. वहीं सब्जियों भी बर्फबारी के चलते अच्छी होंगी. लंबे समय बाद ही सही लेकिन बारिश व बर्फबारी ने किसानों व बागवानों के चेहरों पर रौनक ला दी है.