डोइवाला: माजरी ग्रांट में किसानों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए कृषि विभाग ने सब्जी मंडी तो तैयार करवा दी, लेकिन अब उसकी देखरेख न हो पाने के कारण लाखों की कीमत से बनी सब्जी मंडी शरारती तत्वों की ऐशगाह और जुआरियों का अड्डा बन गई है. इस लापरवाही और उदासीनता के चलते किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कृषि विभाग ने किसानों की परेशानी को देखते हुए लाखों की कीमत से इस हॉट बाजार का निर्माण कराया, जिससे किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, लेकिन अब इसकी स्थिति जर्जर हो गई है. साथ ही इसकी उचित देखरेख न होने के कारण ये सब्जी मंडी खंडहर में तब्दील होने लगी है. इसके साथ ही इस हाट बाजार को असामाजिक तत्वों ने अपना जुए का अड्डा बना लिया है.
पढ़ें:एयर स्ट्राइक: भारतीय सेना ने कविता लिखकर दिया पाकिस्तान को करारा जवाब
कई सालों पहले बने इस सब्जी बाजार का उपयोग किसान नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही किसानों को अपनी फसल का उचित मूल्य मिल सके इसलिए सब्जी मंडी का निर्माण करवाया गया, लेकिन सरकार और प्रशासन की उदासीनता और लापरवाही के चलते ये अनाज मंडी में बदहाली का शिकार हो गई है, जिसके कारण किसानों को अपनी फसल के लिए देहरादून या ऋषिकेश मंडी के चक्कर लगाने पड़ते हैं.