ETV Bharat / state

सीएम धामी की नाराजगी के बाद एक्शन में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, ग्राउंड पर उतर कर किया निरीक्षण - HALDWANI JAL JEEVAN MISSION

हल्द्वानी समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन पर उठे थे सवाल, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पेयजल और सीवर लाइन कार्यों का किया निरीक्षण

Deepak Rawat Strict on Jal Jeevan Mission Work
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का निरीक्षण (फोटो सोर्स- Administration)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 2, 2024, 6:04 PM IST

हल्द्वानी: बीते दिनों हल्द्वानी में समीक्षा बैठक के सीएम पुष्कर धामी के सामने जनप्रतिनिधियों ने जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कामों पर सवाल खड़े किए थे. साथ ही योजना के लिए खोदे गए सड़क दुरुस्त नहीं करने की बात कही थी. जिस पर सीएम धामी ने कार्यदायी संस्था के ऊपर नाराजगी जाहिर की थी. जिसके बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत एक्शन में आ गए हैं. इसी कड़ी में कमिश्नर रावत सड़कों पर उतरे और जल जीवन मिशन के तहत पेयजल के लिए पाइप लाइन बिछाने व सीवर के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि हल्द्वानी शहर में एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) की ओर से पेयजल और सीवर लाइन का काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि पेयजल एवं सीवर के लिए जो सड़कें खोदी हैं, उसे दोबारे से गुणवत्ता के स्थापित किया जाए. साथ ये भी कहा है कि गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है या नहीं? जिसके बाद आज उन्होंने शहर के जिन क्षेत्रों में सड़क मार्ग को पेयजल एवं सीवर लाइन के लिए खोदा गया है, उन सड़कों की मरम्मत जल्द करने के निर्देश प्रोजेक्ट मैनेजर को दिया है.

एक्शन में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (वीडियो- ETV Bharat)

कमिश्नर रावत ने कहा कि हल्द्वानी शहर में करीब डेढ़ सौ किलोमीटर पेयजल लाइन डाली गई है. जिससे शहरवासियों की प्यास बुझ रही है. वहीं, निरीक्षण के दौरान कमिश्नर रावत को पेयजल एवं सीवर लाइनों की गुणवत्ता संतोषजनक मिली. उन्होंने एडीबी के अधिकारियों से कहा कि जिन क्षेत्रों में पेयजल लाइनों की टेस्टिंग होनी है, उन क्षेत्रों में जल्द लाइन टेस्टिंग कराकर मार्ग की मरम्मत की जाए. साथ ही एडीबी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ काम करें.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: बीते दिनों हल्द्वानी में समीक्षा बैठक के सीएम पुष्कर धामी के सामने जनप्रतिनिधियों ने जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कामों पर सवाल खड़े किए थे. साथ ही योजना के लिए खोदे गए सड़क दुरुस्त नहीं करने की बात कही थी. जिस पर सीएम धामी ने कार्यदायी संस्था के ऊपर नाराजगी जाहिर की थी. जिसके बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत एक्शन में आ गए हैं. इसी कड़ी में कमिश्नर रावत सड़कों पर उतरे और जल जीवन मिशन के तहत पेयजल के लिए पाइप लाइन बिछाने व सीवर के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि हल्द्वानी शहर में एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) की ओर से पेयजल और सीवर लाइन का काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि पेयजल एवं सीवर के लिए जो सड़कें खोदी हैं, उसे दोबारे से गुणवत्ता के स्थापित किया जाए. साथ ये भी कहा है कि गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है या नहीं? जिसके बाद आज उन्होंने शहर के जिन क्षेत्रों में सड़क मार्ग को पेयजल एवं सीवर लाइन के लिए खोदा गया है, उन सड़कों की मरम्मत जल्द करने के निर्देश प्रोजेक्ट मैनेजर को दिया है.

एक्शन में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (वीडियो- ETV Bharat)

कमिश्नर रावत ने कहा कि हल्द्वानी शहर में करीब डेढ़ सौ किलोमीटर पेयजल लाइन डाली गई है. जिससे शहरवासियों की प्यास बुझ रही है. वहीं, निरीक्षण के दौरान कमिश्नर रावत को पेयजल एवं सीवर लाइनों की गुणवत्ता संतोषजनक मिली. उन्होंने एडीबी के अधिकारियों से कहा कि जिन क्षेत्रों में पेयजल लाइनों की टेस्टिंग होनी है, उन क्षेत्रों में जल्द लाइन टेस्टिंग कराकर मार्ग की मरम्मत की जाए. साथ ही एडीबी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ काम करें.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.