देहरादून: उत्तराखंड सरकार किसानों को ब्याज मुक्त ऋण के रूप में बड़ी सौगात देने जा रही है. 6 फरवरी को रेस कोर्स स्थित बन्नू स्कूल के मैदान में पंडित दीनदयाल सहकारी किसान कल्याण योजना की शुरूआत होगी. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत विधिवत रूप से करेंगे. कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री धनसिंह रावत प्रदेश के 25 हजार किसानों को ब्याज मुक्त ऋण के लिए चेक का वितरण करेंगे.
रविवार को सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने किसान भवन के पास स्थित मैदान का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि किसान भवन के पास स्थित मैदान 6 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम के लिए मुफीद नहीं है. जिसके बाद ये तय किया गया कि यह कार्यक्रम रेस कोर्स स्थित बन्नू स्कूल के मैदान में आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कलियुगी भाई के हवस की शिकार हुई सात साल की मासूम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं, उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में किसान कल्याण योजना की शुरूआत करते हुए किसानों को 3 लाख से लेकर 5 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा. साथ ही इसकी शुरूआत 6 फरवरी से देहरादून के साथ ही अन्य सभी जिला मुख्यालयों पर की जाएगी.