ऋषिकेश: गौहरी माफी प्रधान ने उपजिलाधिकारी से एक पोल्ट्री फार्म मालिक की शिकायत की है. शिकायत में कहा गया कि मुर्गा फार्म मालिक द्वारा बीमार मुर्गों के मरने के बाद उन्हें गंगा में फेंक दिया गया. जिसके बाद मरे मुर्गों को खाने से एक कुत्ते की मौत हो गयी. वहीं ग्राम प्रधान का कहना है कि ऐसे बीमार मुर्गों को गंगा नदी में फेंकने से गंगा प्रदूषित हो रही है. साथ ही दुर्गंध से लोग बीमारी के शिकार भी हो रहे हैं.
मामले में प्रधान ने बताया कि दो दर्जन बीमार मुर्गों के मरने के बाद उनको गंगा में फेंकने से जहां गंगा नदी प्रदूषित हो रही है, वहीं मरे हुए मुर्गों की दुर्गंध से लोग बीमारी का शिकार हो रहे है.
ये भी पढ़े: रुद्रपुर में कूड़े के ढेर में मिला भ्रूण, तीन दिनों में तीसरा मामला
प्रधान का कहना है कि एक कुत्ते की मौत मरे हुए मुर्गे को खाने की वजह से हुई है. प्रधान ने तहसील पहुंचकर मुर्गी फार्म स्वामी के खिलाफ शिकायत की. साथ ही ज्ञापन देते हुए फार्म के स्वामी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.