देहरादून: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल (Bollywood famous singer Jubin Nautiyal) की अस्पताल से छुट्टी हो गई है. अस्पताल से छुट्टी होने के बाद जुबिन नौटियाल ने अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया है. अस्पताल से निकलने के बाद जुबिन नौटियाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. बता दें जुबिन नौटियाल बीते दिन यानी गुरुवार को अपने घर पर सीढ़ियों से गिर गए थे. जिसके कारण जुबिन नौटियाल के सिर और पसली में चोटें आई थी. इसके अलावा उनके माथे पर भी चोट लगी थी. जुबिन नौटियाल को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि उनकी कोहनी की हड्डी टूट गई है.
इस पूरे मामले पर जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल (Jubin Nautiyal father Ramsharan Nautiyal) का कहना है कि उनकी जुबिन से फोन पर बातचीत हुई है. उन्हें कुछ मामूली चोटें आई हैं. उनकी कोहनी में फैक्चर हुआ है. वह अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह जल्दी स्वस्थ होकर एक बार फिर से अपने फैंस के सामने नजर आएंगे. सीएम धामी ने भी घटना पर दुख जताते हुए जल्द जुबिन के स्वस्थ होने की कामना की है.
-
उत्तराखण्ड के सपूत, प्रसिद्ध गायक @JubinNautiyal जी के चोटिल होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
">उत्तराखण्ड के सपूत, प्रसिद्ध गायक @JubinNautiyal जी के चोटिल होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 2, 2022
ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।उत्तराखण्ड के सपूत, प्रसिद्ध गायक @JubinNautiyal जी के चोटिल होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 2, 2022
ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
पढ़ें- टॉप कमर्शियल आर्टिस्ट लिस्ट ब्लूमबर्ग में शामिल हुए जुबिन नौटियाल, 'लुट गए' गाने ने मचाया धमाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर के दाएं हाथ का ऑपरेशन होगा. ऐसे में डॉक्टर ने सलाह दी है कि वह दाएं हाथ का इस्तेमाल ज्यादा ना करें. बता दें, हाल ही में सिंगर का नया गाना 'तू सामने' आए रिलीज हुआ है. इस गाने में जुबिन संग श्रीलंकाई सिंगर योहानी नजर आ रही हैं. दोनों को सॉन्ग लॉन्चिंग पर भी साथ देखा गया.
पढ़ें-फिर बौडी ऐगै इगास बग्वाल, चल घौर जौला सभी ऐसु क साल...
जुबिन नौटियाल के गानें: जुबिन के गानों की बात करें तो वह बॉलीवुड के अलावा कई म्यूजिक एल्बम के लिए भी गा चुके हैं. वहीं, जुबिन ने अब अपने ही गानों में पर्दे पर नजर आते हैं. वैसे जुबिन का हर गाना हिट है, लेकिन यहां बात करेंगे उन गानों की, जो उनके फैंस के मुंह पर आज भी रटे हुए हैं. इसमें इमरान हाशमी स्टारर 'लुट गये', 'तुम ही आना', 'दिल गलती कर बैठा है' और 'तारों के शहर' में समेत कई हिट सॉन्ग शामिल हैं.