देहरादून: राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है. कैंट स्थित मिलिट्री अस्पताल में घुस रहे फर्जी सूबेदार को सेना पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार किया है. सेना के अधिकारी आरोपी से पूछताछ करने में जुटे हैं.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी कामाख्या दुबे झारखंड का रहने वाला है और बीफार्मा का स्टूडेंट है. सेना के अधिकारियों के मुताबिक आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड को नौकरी दिलाने के नाम पर सूबेदार बनकर लोगों पर रौब झाड़ता था. बताया जा रहा है कि वो गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए कैंट क्षेत्र में वर्दी पहनकर घुसा था. फिलहाल सेना पुलिस, मिलिट्री इंटेलिजेंस और स्थानीय पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुट गई है.
सेना के अधिकारियों के मुताबिक आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए कैंट मिलिट्री अस्पताल में वर्दी पहनकर घुसा था, तभी सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़ गया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका पिता सीआरपीएफ में तैनात हैं और वह सीएमडी कैंटीन में सामान लेने आया था. हालांकि पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस को आरोपी के पास किसी तरह पास और कैंटीन कार्ड नहीं मिला.
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि कर्नल उपासना ठाकुर की तहरीर के आधार पर आरोपी कामाख्या दुबे के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है और आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.