देहरादूनः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. हालांकि, उत्तराखंड सरकार ने लॉकडाउन के चौथे चरण में सभी व्यवसायियों को बड़ी छूट देते हुए सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति दे दी है, जिससे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके. वहीं, अब छूट मिलने के बाद व्यापारी कोई लापरवाही ना बरतते हुए और कर्मचारियों को सुरक्षित रखने के लिए फेस शील्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं.
दरअसल, राजधानी दून के घंटाघर स्थित पेट्रोल पंप का नजारा आज अन्य जगहों से कुछ अलग ही दिखाई दिया. यहां पेट्रोल पंप के सभी कर्मचारी ना सिर्फ मास्क पहने नजर आए, बल्कि शील्ड पहने दिखाई दिए. ताकि कोरोना वायरस से बच सकें. वहीं, पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर ने बताया कि लॉकडाउन 4.0 के दौरान राज्य सरकार ने तमाम तरह की छूट दी हैं. इसके चलते अब पेट्रोल पंप के सभी नोजल को खोल दिया गया है. इतना ही नहीं पहले की तरह ही पेट्रोल पंप पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को भी काम पर बुला लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः 10 करोड़ के घाटे में GMVN, कर्मचारियों को वेतन देने के पड़े लाले
कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को देखते हुए सभी कर्मचारियों को फेस शील्ड दिए गए हैं. साथ ही रोजाना पेट्रोल पंप को सैनिटाइज करने के साथ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. आने वाले ग्राहकों के लिए हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई है. "नो मास्क नो फ्यूल" का बोर्ड भी लगाया गया है और इस नियम को फॉलो भी कराया जा रहा है. हालांकि ज्यादातर लोग मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन, जो मास्क नहीं पहन रहा है, उसे पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है.