ETV Bharat / state

देहरादूनः आशा-आंगनबाड़ी वर्कर के 'सर्विलांस' अभियान से रुकेगा संक्रमण - दून पुलिस ने जारी किया कोविड कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर

देहरादून में बढ़ते कोरोना प्रकोप की रोकथाम के लिए एक बार फिर व्यापक सर्विलांस का अभियान आशा और आंगनबाड़ी वर्कर के माध्यम से चलाने का निर्णय लिया गया है. फिर से आशा वर्कर गली, मोहल्लों में हर घर का सर्वे कर डेटा इकट्ठा करेंगी.

dehraudun
देहरादून
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 9:37 PM IST

देहरादून: राजधानी दून में बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए अब व्यापक सर्विलांस का अभियान आशा और आंगनबाड़ी वर्कर के माध्यम से चलाने का निर्णय लिया गया है. पिछले साल कोरोनाकाल में भी आशा वर्कर ने गली, मोहल्लों में हर घर का सर्वे कर डेटा इकट्ठा किया था. इससे कोरोना कंट्रोल में बड़ी मदद मिली थी. जिसको देखते हुए एक बार फिर कोरोना की दूसरी लहर में इनकी मदद ली जा रही है.

आशा-आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के 'सर्विलांस' अभियान से रुकेगा संक्रमण

कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद जिला प्रशासन कोरोना की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. जिसके चलते अब जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि व्यापक सर्विलांस का अभियान आशा और आंगनबाड़ी वर्कर के माध्यम से चलाया जायेगा. जिससे शहरभर के अलग-अलग क्षेत्रों में कोई शख्स बीमार है तो उसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः राज्यपाल ने एम्स निदेशक और दून के DM से ली केविड केयर सेंटर की जानकारी

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि एक बार फिर से राजधानी में एक व्यापक सर्वे के लिए आशा वर्करों को ड्यूटी पर लगाया जा रहा है. गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले जाकर आशा वर्कर खांसी, जुकाम, नजला या सांस लेने में हो रही समस्या के मद्देनजर पीड़ितों का डेटा इकट्ठा करेंगी. इस डेटा को स्वास्थ्य विभाग के साथ साझा करते हुए इलाकेवार जानकारी इकट्ठी होगी. ये एक प्रकार से व्यापक जन सर्वे होगा. जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जाएगा.

पुलिस लाइन में बनाया गया कोविड सहायता केंद्र

देहरादून एसएसपी ने राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जनता को हो रही परेशानियों के खातिर पुलिस लाइन में कोविड सहायता केंद्र बनाया. प्रदीप बिष्ट को कोविड पुलिस सहायता केंद्र देहरादून का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है. जिसका पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा किया जाएगा. कोविड पुलिस सहायता केंद्र देहरादून से किसी भी प्रकार की सहायता या समस्या के लिए आप पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 के आलावा कोविड कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 0135-2722100 और 7900700100 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

प्रत्येक थाने में उपनिरीक्षक के नेतृत्व में कोविड सहायता केंद्र भी बनाया गया है, जो कि जिला स्तरीय कोविड पुलिस सहायता केंद्र देहरादून से प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई करेगा. इसके साथ ही की गई कार्रवाई की कोविड पुलिस सहायता केंद्र देहरादून को जानकारी देने का काम भी करेगा. इसके अलावा एसएसपी द्वारा समय-समय पर निरीक्षण भी किया जायेगा.

24 घंटे सेवा में तत्पर दून पुलिस

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया है कि दून पुलिस देहरादून वासियों की सेवा में 24 घंटे तत्पर है. दून पुलिस यह सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास कर रही है कि साप्ताहिक बंदी व कर्फ्यू के दौरान आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. वरिष्ठ नागरिक अपनी किसी भी समस्या के लिए अपने क्षेत्र के संबंधित पुलिस अधिकारियों और कोविड पुलिस सहायता केंद्र देहरादून से फोन पर संपर्क कर सकते हैं.

देहरादून: राजधानी दून में बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए अब व्यापक सर्विलांस का अभियान आशा और आंगनबाड़ी वर्कर के माध्यम से चलाने का निर्णय लिया गया है. पिछले साल कोरोनाकाल में भी आशा वर्कर ने गली, मोहल्लों में हर घर का सर्वे कर डेटा इकट्ठा किया था. इससे कोरोना कंट्रोल में बड़ी मदद मिली थी. जिसको देखते हुए एक बार फिर कोरोना की दूसरी लहर में इनकी मदद ली जा रही है.

आशा-आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के 'सर्विलांस' अभियान से रुकेगा संक्रमण

कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद जिला प्रशासन कोरोना की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. जिसके चलते अब जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि व्यापक सर्विलांस का अभियान आशा और आंगनबाड़ी वर्कर के माध्यम से चलाया जायेगा. जिससे शहरभर के अलग-अलग क्षेत्रों में कोई शख्स बीमार है तो उसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः राज्यपाल ने एम्स निदेशक और दून के DM से ली केविड केयर सेंटर की जानकारी

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि एक बार फिर से राजधानी में एक व्यापक सर्वे के लिए आशा वर्करों को ड्यूटी पर लगाया जा रहा है. गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले जाकर आशा वर्कर खांसी, जुकाम, नजला या सांस लेने में हो रही समस्या के मद्देनजर पीड़ितों का डेटा इकट्ठा करेंगी. इस डेटा को स्वास्थ्य विभाग के साथ साझा करते हुए इलाकेवार जानकारी इकट्ठी होगी. ये एक प्रकार से व्यापक जन सर्वे होगा. जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जाएगा.

पुलिस लाइन में बनाया गया कोविड सहायता केंद्र

देहरादून एसएसपी ने राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जनता को हो रही परेशानियों के खातिर पुलिस लाइन में कोविड सहायता केंद्र बनाया. प्रदीप बिष्ट को कोविड पुलिस सहायता केंद्र देहरादून का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है. जिसका पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा किया जाएगा. कोविड पुलिस सहायता केंद्र देहरादून से किसी भी प्रकार की सहायता या समस्या के लिए आप पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 के आलावा कोविड कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 0135-2722100 और 7900700100 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

प्रत्येक थाने में उपनिरीक्षक के नेतृत्व में कोविड सहायता केंद्र भी बनाया गया है, जो कि जिला स्तरीय कोविड पुलिस सहायता केंद्र देहरादून से प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई करेगा. इसके साथ ही की गई कार्रवाई की कोविड पुलिस सहायता केंद्र देहरादून को जानकारी देने का काम भी करेगा. इसके अलावा एसएसपी द्वारा समय-समय पर निरीक्षण भी किया जायेगा.

24 घंटे सेवा में तत्पर दून पुलिस

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया है कि दून पुलिस देहरादून वासियों की सेवा में 24 घंटे तत्पर है. दून पुलिस यह सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास कर रही है कि साप्ताहिक बंदी व कर्फ्यू के दौरान आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. वरिष्ठ नागरिक अपनी किसी भी समस्या के लिए अपने क्षेत्र के संबंधित पुलिस अधिकारियों और कोविड पुलिस सहायता केंद्र देहरादून से फोन पर संपर्क कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.