देहरादून: केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढ़ाए जाने पर जहां एक तरफ केंद्रीय कर्मचारियों में खुशी की लहर है. वहीं, राज्य कर्मचारियों में भी प्रदेश सरकार द्वारा डीए बढ़ाने की उम्मीद जगी है.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ते को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है. जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारी में खुशी देखी जा रही है. वहीं, उत्तराखंड के भी राज्य कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.
केंद्र द्वारा बढ़ाए गये डीए के बाद अब राज्य सरकार द्वारा भी कर्मचारियों में महंगाई भत्ता बढ़ने की उम्मीद जगी है. बता दें कि पिछले लंबे समय से उत्तराखंड में संयुक्त कर्मचारी संघ महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहा है. साथ ही पिछले लंबे समय से रोके गए बहाली को भी शुरू करने की मांग उठ रही है.
ये भी पढ़ें: रोडवेज कर्मचारी की मांगों पर कैबिनेट में नहीं हुई चर्चा, आज रात से थम जाएंगे बसों के पहिये
सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि कर्मचारियों की सरकार से अपेक्षा है कि राज्य कर्मियों, पेंशनरों के हित मे डीए की केंद्र के हिसाब से बढ़ी हुईं दरों का लाभ एरियर सहित प्रदान किया जाए. कोविड काल में प्रदेश कार्मिकों द्वारा किये गए सहयोग के बदलने में पारितोषिक के रूप में इसे साकार करेगी. वहीं, उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लिए गए इस महत्वपूर्ण फैसले पर सचिवालय संघ की तरफ से आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया है.