डोईवाला: विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रानीपोखरी मंडल में बीजेपी ने नए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. इसके तहत पांच कार्यकर्ताओं को उपाध्यक्ष, दो कार्यकर्ताओं को महामंत्री और पांच कार्यकर्ताओं को मंडल मंत्री के साथ अन्य कार्यकर्ताओं को चुना गया.
मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मनवाल ने बताया कि जिन पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. वो पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे. साथ ही सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.
रानीपोखरी मंडल बीजेपी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मनवाल ने बताया कि रानीपोखरी मंडल का विस्तार किया गया है, जिसमें प्रेम किशोर चमोली को मंडल उपाध्यक्ष, मनोज रावत, राजपाल बिष्ट, बलबीर पवार, सुरजीत मनवाल को भी पार्टी में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही प्रेम पुंडीर, सुभाष रावत को मंडल महामंत्री, वीर सिंह कठैत, भगवती सती, मनीषा थापा, श्याम सिंह रावत, जयेंद्र सिंधवाल को मंडल मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा दीवान सिंह सोलंकी को कोषाध्यक्ष, सुभाष मनवाल मीडिया प्रमुख और अनिल सोलंकी को सोशल मीडिया प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ अन्य लोगों को भी पार्टी ने कार्यकारिणी सदस्य बनाया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के 205 गांवों में आज भी नहीं है मोबाइल कनेक्टिविटी, संसद में उठा मुद्दा
20 सूत्रीय अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष दीवान सिंह रावत ने बताया कि डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत पांच मंडल बनाए गए हैं, जिसमें तीन मंडल की कार्यकारिणी की घोषणा पहले की जा चुकी है. रानीपोखरी मंडल कार्य करने की घोषणा की गई है, जिसमें 52 लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही सभी पार्टी के पदाधिकारी पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे.