ETV Bharat / state

हरीश रावत ने सीएम त्रिवेंद्र को बताया मस्त कलंदर, कहा- मुझसे ठीक रावत हैं - अगैलिया जमीन मामला

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह आज पूर्व सीएम हरीश रावत के मजाकिया प्रहारों के निशाने पर रहे. कभी उनके अंदाज पर हरदा मजाक करते दिखे तो भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मामले पर निशाना भी साधा.

exclusive-talk
हरदा ने सीएम को बताया मस्त कलन्दर इंसान.
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 8:02 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 8:23 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में हरीश रावत भले ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह पर अब तक बयानों को लेकर कुछ नरम रहे हों. लेकिन, ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान हरदा ने त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल और भ्रष्टाचार पर जमकर निशाना साधा. पूर्व सीएम हरीश रावत ने घोटालों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जिन घोटालों की जांच अपनी सरकार में बैठाई थी, उन्हें अब डंप कर दिया गया है.

हरदा ने सीएम को बताया मस्त कलन्दर इंसान.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने आम बाग जमीन घोटाला, ओनिडा अग्निकांड, स्टांप घोटाला, अगैलिया जमीन मामला और सेलाकुई घोटाले का नाम लेते हुए त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा. साथ ही कहा कि इन सभी मामलों में उन्होंने एसआईटी जांच बिठाई थी, जिन्हें अब रोक दिया गया है.

ये भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे चुने गए विधायक दल के नेता, 28 नवंबर को लेंगे CM पद की शपथ

वहीं, बातचीत में पूर्व सीएम हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पर मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि सीएम मस्त कलंदर हैं. वो एक मस्त आदमी हैं और साथ ही वो कड़क हैं जो सही भी है. क्योंकि स्वाद जनता का बदलता रहना चाहिए और मुझे लगता है कि वो मुझसे ठीक रावत हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में हरीश रावत भले ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह पर अब तक बयानों को लेकर कुछ नरम रहे हों. लेकिन, ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान हरदा ने त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल और भ्रष्टाचार पर जमकर निशाना साधा. पूर्व सीएम हरीश रावत ने घोटालों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जिन घोटालों की जांच अपनी सरकार में बैठाई थी, उन्हें अब डंप कर दिया गया है.

हरदा ने सीएम को बताया मस्त कलन्दर इंसान.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने आम बाग जमीन घोटाला, ओनिडा अग्निकांड, स्टांप घोटाला, अगैलिया जमीन मामला और सेलाकुई घोटाले का नाम लेते हुए त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा. साथ ही कहा कि इन सभी मामलों में उन्होंने एसआईटी जांच बिठाई थी, जिन्हें अब रोक दिया गया है.

ये भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे चुने गए विधायक दल के नेता, 28 नवंबर को लेंगे CM पद की शपथ

वहीं, बातचीत में पूर्व सीएम हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पर मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि सीएम मस्त कलंदर हैं. वो एक मस्त आदमी हैं और साथ ही वो कड़क हैं जो सही भी है. क्योंकि स्वाद जनता का बदलता रहना चाहिए और मुझे लगता है कि वो मुझसे ठीक रावत हैं.

Intro:फीड एफटीपी से भेजी गई है

फोल्डर नाम--uk_deh_03_reaction_harish_vis_byte_7206766


summary-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह आज हरीश रावत के चुट्किले प्रहारों के निशाने पर रहे..कभी उनके अंदाज पर हरदा मजाक करते दिखे तो कभी भ्रष्टाचार जैसे गम्भीर मामले पर निशाना भी साधा...etv bharat की टीम से एक्सक्लूसिव बातचीत में हरीश रावत ने क्या कहा सुनिए..


Body:उत्तराखंड में हरीश रावत भले ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह पर अबतक बयानों के मामले में कुछ नरम दिखाई देते रहे हों, लेकिन आज ईटीवी भारत पर हरदा ने भ्रष्टाचार के विषय पर त्रिवेंद्र सरकार की घेरेबंदी की..हरीश रावत ने कहा कि घोटालों के मामले में जो जांच उन्होंने अपनी सरकार में बैठाई उन्हें अब डंप कर दिया गया है... हरीश रावत ने इन जांचों में आम बाग जमीन घोटाला, ओनिडा अग्निकांड, स्टांप घोटाला, अगैलिया जमीन मामला और सिलकुई घोटाले का नाम लिया.. हरीश रावत ने कहा कि इन सभी मामलों में उन्होंने एसआईटी जांच बिठाई थी जिनको अब रोक दिया गया है...

बाइट हरीश रावत राष्ट्रीय महासचिव कांग्रेस

हरीश रावत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर भ्रष्टाचार को लेकर ही आगे नही आये...बल्कि मजाकिया अंदाज में हरीश रावत ने सीएम त्रिवेंद्र के स्वभाव पर भी टिप्पणी की.. हरीश रावत ने कहा कि सीएम मस्त कलंदर है और एक मस्त आदमी है.. वह कड़क है और यह सही भी है क्योंकि स्वाद जनता का बदलता रहना चाहिए.. और मुझे लगता है कि वह मुझसे ठीक रावत है।।

बाइट हरीश रावत राष्ट्रीय महासचिव कांग्रेस


Conclusion:
Last Updated : Nov 27, 2019, 8:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.