देहरादून: उत्तराखंड में हरीश रावत भले ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह पर अब तक बयानों को लेकर कुछ नरम रहे हों. लेकिन, ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान हरदा ने त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल और भ्रष्टाचार पर जमकर निशाना साधा. पूर्व सीएम हरीश रावत ने घोटालों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जिन घोटालों की जांच अपनी सरकार में बैठाई थी, उन्हें अब डंप कर दिया गया है.
पूर्व सीएम हरीश रावत ने आम बाग जमीन घोटाला, ओनिडा अग्निकांड, स्टांप घोटाला, अगैलिया जमीन मामला और सेलाकुई घोटाले का नाम लेते हुए त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा. साथ ही कहा कि इन सभी मामलों में उन्होंने एसआईटी जांच बिठाई थी, जिन्हें अब रोक दिया गया है.
ये भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे चुने गए विधायक दल के नेता, 28 नवंबर को लेंगे CM पद की शपथ
वहीं, बातचीत में पूर्व सीएम हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पर मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि सीएम मस्त कलंदर हैं. वो एक मस्त आदमी हैं और साथ ही वो कड़क हैं जो सही भी है. क्योंकि स्वाद जनता का बदलता रहना चाहिए और मुझे लगता है कि वो मुझसे ठीक रावत हैं.