ETV Bharat / state

नौकरी को लेकर पैरा खिलाड़ियों का छलका दर्द! अब सरकार के फैसले का धरातल पर उतरने का इंतजार - सरकारी विभागों में सीधे नौकरी

Govt Job to Players in Uttarakhand धामी सरकार ने उत्तराखंड में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी विभागों में सीधे नौकरी को लेकर कैबिनेट ने मंजूरी तो दे दी है, लेकिन इस फैसले के धरातल पर उतरने को लेकर कई पैरा खिलाड़ी आस लगाए बैठे हैं. इन्हीं कुछ पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों से ईटीवी भारत ने बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपना दर्द भी बयां किया. जानिए क्यों इन खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी को लेकर आशंका है...

Uttarakhand Para Badminton Player Demanding Job
पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों को नौकरी की आस
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 29, 2023, 10:41 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 11:03 PM IST

नौकरी को लेकर पैरा खिलाड़ियों का छलका दर्द

देहरादूनः उत्तराखंड में प्रतिभा और हुनर कमी नहीं है, लेकिन खिलाड़ी आर्थिक प्रोत्साहन की वजह से कहीं न कहीं आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. सूबे में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आज भी सरकार से नौकरी की आस लगाए बैठे हैं. ऐसे ही कुछ पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर सीएम धामी ने सम्मानित किया, लेकिन ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उनका दर्द छलका. उनका ये भी कहना था कि वो अपने खर्चों पर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जाते हैं. आर्थिक तंगी की वजह से वो आगे खेल नहीं पाते हैं.

Uttarakhand Para Badminton Player Demanding Job
पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी

दरअसल, देहरादून में राष्ट्रीय खेल दिवस एवं मेजर ध्यान चंद की जयंती के मौके पर 'मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना' का शुभारंभ किया गया. इस योजना के तहत खिलाड़ियों को सरकार की तरफ से मदद की जाएगी. ताकि, वो अपने हुनर को और तराश सके. साथ ही उसके बीच में कोई आर्थिक समस्या न हो. अभी तक एक समस्या उत्तराखंड के उन खिलाड़ियों के लिए भी बनी हुई थी, जो उत्तराखंड से खेलते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करते थे, लेकिन उनकी आर्थिकी को लेकर कोई ठोस व्यवस्था सरकार नहीं करती थी.

Para Badminton Player Prema Vishwas
पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रेमा विश्वास

वहीं, उत्तराखंड सरकार ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेताओं को सीधे नौकरी दिए जाने को लेकर कैबिनेट में मंजूरी दे दी है, लेकिन अभी भी लंबे समय से इंतजार कर रहे खिलाड़ियों को यह फैसला एक कल्पना से कम नहीं लग रहा है. खेल दिवस के मौके पर ऐसे ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से ईटीवी भारत ने बातचीत की. जो शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं, लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन कर मेडल हासिल किए. इन मेडलों को जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है.
ये भी पढ़ेंः पैरा एथलीट आकाश नेगी सम्मानित, हर मुसीबत पार कर इस तरह देश के लिए जीता मेडल

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रेमा विश्वास, नीरजा गोयल और निर्मला का दर्द साफ झलक रहा था. उन्होंने बताया कि तीनों खिलाड़ियों ने जापान में हुए पैरा ओलंपिक में उत्तराखंड की ओर से प्रतिभाग किया. इसके अलावा प्रदेश का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया, लेकिन उन्हें आर्थिकी का सामना करना पड़ा. उनका कहना था कि उन्हें टूर्नामेंट खेलने के लिए लोगों के सामने हाथ फैलाने पड़े. वो अपने खर्चे पर ही खेलने जाते हैं. ऐसे में जब आर्थिकी की समस्याएं सामने आती है तो उनका हिम्मत जवाब दे जाता है.

Para Badminton Player Neera Goyal
पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल

सरकार की ओर से हाल ही में खिलाड़ियों को नौकरियां को लेकर लिए गए फैसले पर इन महिला दिव्यांग खिलाड़ियों का कहना है कि यह फैसला स्वागत योग्य तो है, लेकिन जिस तरह से कई सालों से इस तरह की बातें की जा रही है, उन्हीं बातों की तरह यह फैसला भी एक हवा हवाई साबित न हो. जब यह फैसला धरातल पर उतरेगा, तभी उन्हें यकीन होगा. अगर सरकार की ओर से मदद मिलेगी तो वो देश और प्रदेश के लिए मेडल लेकर आएंगे.

Para Badminton Player Nirmala
पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी निर्मला

वहीं, सीएम धामी ने नेशनल पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतने पर आईपीएस अधिकारी अमित सिन्हा को सम्मानित किया. ईटीवी भारत ने अमित सिन्हा से बातचीत की. इस दौरान अमित सिन्हा ने कहा कि आज खेलों के प्रति हर वर्ग का खिलाड़ी निकल कर सामने आ रहा है. खेल में अमीरी-गरीबी, नौकरी पैसे वाले लोग या फिर किसी भी व्यवसाय से जुड़े लोगों का कोई फर्क नहीं रहा है. जिसके अंदर हुनर है, वो अपने हुनर को आजमा सकता है. इसी हुनर को तराशने के लिए सरकार भी लगातार काम कर रही है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड का फौलादी 'सिंघम' है ये IPS, नेशनल पावर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड, विश्व चैंपियनशिप के लिए चयन

उत्तराखंड खेल प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने कहा कि सरकार का पूरा प्रयास है कि खेलों को लेकर ऐसा माहौल बनाया जाए. ताकि यहां का हुनर और यहां की प्रतिभा पूरे देश में अपना लोहा मनवा सके. उन्होंने कहा कि अगले साल उत्तराखंड में नेशनल गेम्स होने हैं. उससे पहले प्रदेश में लगातार खिलाड़ियों और खेल को लेकर के सरकार की ओर से फैसले लिए जा रहे हैं. जो यह दर्शाते हैं कि किस तरह से उत्तराखंड सरकार अपने खिलाड़ियों और खेल के प्रति गंभीर है.

नौकरी को लेकर पैरा खिलाड़ियों का छलका दर्द

देहरादूनः उत्तराखंड में प्रतिभा और हुनर कमी नहीं है, लेकिन खिलाड़ी आर्थिक प्रोत्साहन की वजह से कहीं न कहीं आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. सूबे में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आज भी सरकार से नौकरी की आस लगाए बैठे हैं. ऐसे ही कुछ पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर सीएम धामी ने सम्मानित किया, लेकिन ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उनका दर्द छलका. उनका ये भी कहना था कि वो अपने खर्चों पर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जाते हैं. आर्थिक तंगी की वजह से वो आगे खेल नहीं पाते हैं.

Uttarakhand Para Badminton Player Demanding Job
पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी

दरअसल, देहरादून में राष्ट्रीय खेल दिवस एवं मेजर ध्यान चंद की जयंती के मौके पर 'मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना' का शुभारंभ किया गया. इस योजना के तहत खिलाड़ियों को सरकार की तरफ से मदद की जाएगी. ताकि, वो अपने हुनर को और तराश सके. साथ ही उसके बीच में कोई आर्थिक समस्या न हो. अभी तक एक समस्या उत्तराखंड के उन खिलाड़ियों के लिए भी बनी हुई थी, जो उत्तराखंड से खेलते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करते थे, लेकिन उनकी आर्थिकी को लेकर कोई ठोस व्यवस्था सरकार नहीं करती थी.

Para Badminton Player Prema Vishwas
पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रेमा विश्वास

वहीं, उत्तराखंड सरकार ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेताओं को सीधे नौकरी दिए जाने को लेकर कैबिनेट में मंजूरी दे दी है, लेकिन अभी भी लंबे समय से इंतजार कर रहे खिलाड़ियों को यह फैसला एक कल्पना से कम नहीं लग रहा है. खेल दिवस के मौके पर ऐसे ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से ईटीवी भारत ने बातचीत की. जो शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं, लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन कर मेडल हासिल किए. इन मेडलों को जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है.
ये भी पढ़ेंः पैरा एथलीट आकाश नेगी सम्मानित, हर मुसीबत पार कर इस तरह देश के लिए जीता मेडल

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रेमा विश्वास, नीरजा गोयल और निर्मला का दर्द साफ झलक रहा था. उन्होंने बताया कि तीनों खिलाड़ियों ने जापान में हुए पैरा ओलंपिक में उत्तराखंड की ओर से प्रतिभाग किया. इसके अलावा प्रदेश का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया, लेकिन उन्हें आर्थिकी का सामना करना पड़ा. उनका कहना था कि उन्हें टूर्नामेंट खेलने के लिए लोगों के सामने हाथ फैलाने पड़े. वो अपने खर्चे पर ही खेलने जाते हैं. ऐसे में जब आर्थिकी की समस्याएं सामने आती है तो उनका हिम्मत जवाब दे जाता है.

Para Badminton Player Neera Goyal
पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल

सरकार की ओर से हाल ही में खिलाड़ियों को नौकरियां को लेकर लिए गए फैसले पर इन महिला दिव्यांग खिलाड़ियों का कहना है कि यह फैसला स्वागत योग्य तो है, लेकिन जिस तरह से कई सालों से इस तरह की बातें की जा रही है, उन्हीं बातों की तरह यह फैसला भी एक हवा हवाई साबित न हो. जब यह फैसला धरातल पर उतरेगा, तभी उन्हें यकीन होगा. अगर सरकार की ओर से मदद मिलेगी तो वो देश और प्रदेश के लिए मेडल लेकर आएंगे.

Para Badminton Player Nirmala
पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी निर्मला

वहीं, सीएम धामी ने नेशनल पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतने पर आईपीएस अधिकारी अमित सिन्हा को सम्मानित किया. ईटीवी भारत ने अमित सिन्हा से बातचीत की. इस दौरान अमित सिन्हा ने कहा कि आज खेलों के प्रति हर वर्ग का खिलाड़ी निकल कर सामने आ रहा है. खेल में अमीरी-गरीबी, नौकरी पैसे वाले लोग या फिर किसी भी व्यवसाय से जुड़े लोगों का कोई फर्क नहीं रहा है. जिसके अंदर हुनर है, वो अपने हुनर को आजमा सकता है. इसी हुनर को तराशने के लिए सरकार भी लगातार काम कर रही है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड का फौलादी 'सिंघम' है ये IPS, नेशनल पावर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड, विश्व चैंपियनशिप के लिए चयन

उत्तराखंड खेल प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने कहा कि सरकार का पूरा प्रयास है कि खेलों को लेकर ऐसा माहौल बनाया जाए. ताकि यहां का हुनर और यहां की प्रतिभा पूरे देश में अपना लोहा मनवा सके. उन्होंने कहा कि अगले साल उत्तराखंड में नेशनल गेम्स होने हैं. उससे पहले प्रदेश में लगातार खिलाड़ियों और खेल को लेकर के सरकार की ओर से फैसले लिए जा रहे हैं. जो यह दर्शाते हैं कि किस तरह से उत्तराखंड सरकार अपने खिलाड़ियों और खेल के प्रति गंभीर है.

Last Updated : Aug 29, 2023, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.