ETV Bharat / state

4 सालों में नहीं हो पाई 93 करोड़ की वसूली, आबकारी विभाग के अफसरों को मंत्री की फटकार

author img

By

Published : Jul 13, 2021, 5:26 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 8:29 PM IST

आबकारी मंत्री यशपाल आर्य ने आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक में पिछले चार वर्षों में 93 करोड़ की वसूली नहीं हो पाने पर नाराजगी जताई है. इसके साथ ही उन्होंने विभाग में रिक्त चल रहे 245 रिक्त पदों पर भर्ती करने के निर्देश दिए हैं.

Excise Minister Yashpal Arya
Excise Minister Yashpal Arya

देहरादून: साल 2022 के विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अब सभी विभागीय मंत्री अपने-अपने विभागों की समीक्षा बैठकों में जुट चुके हैं. इसी के तहत आज प्रदेश के आबकारी मंत्री यशपाल आर्य ने आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक की, जिसमें विभागीय अधिकारियों को उन्होंने दिशा निर्देश जारी किए हैं.

बता दें, बैठक में विभागीय मंत्री यशपाल आर्य ने अधिकारियों को अवैध शराब के कारोबार की रोकथाम के लिए प्रवर्तन दल के माध्यम से छापेमारी में वृद्धि करने के निर्देश दिए हैं. इससे साथ ही पिछले 4 वर्षों में 93 करोड़ की वसूली नहीं हो पाने पर नाराजगी भी जताई है और लापरवाही बरतने वाले जनपद स्तर के अधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है.

बैठक में विभागीय वित्तीय लक्ष्य के संबंध में भी चर्चा की गई, जिसमें विभागीय अधिकारियों की ओर से बताया गया वित्तीय वर्ष 2021-22 में ₹2051 करोड़ के सापेक्ष ₹2,267 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त कर किया है, जो 114 फीसदी है. वहीं, इस साल अभी तक 2,207 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है.

पढ़ें- BJP का चुनाव जीतने का ब्लू प्रिंट तैयार, 10 दिन जिलों और मंडल में रहेंगे पदाधिकारी

यशपाल आर्य ने विभाग में रिक्त चल रहे पदों को भरे जाने की दिशा भी निर्देश जारी किए हैं. बता दें, आबकारी विभाग में 626 पदों के सापेक्ष 245 पद रिक्त चल रहे हैं. ऐसे में आर्य ने इन पदों को जल्द से जल्द भरे जाने की दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही आबकारी निरीक्षक के लिए 10 पद आयोग को अधियाचन के लिए भेजे जाने की बात भी कही गई है. बैठक में बाजपुर डिसलरी को आर्थिक संकट से उबारने के विषय में भी चर्चा की गई, जिसमें विभागीय मंत्री ने बाजपुर डिसलरी में विदेशी मदिरा का कोटा बढ़ाने के निर्देश दिये हैं.

देहरादून: साल 2022 के विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अब सभी विभागीय मंत्री अपने-अपने विभागों की समीक्षा बैठकों में जुट चुके हैं. इसी के तहत आज प्रदेश के आबकारी मंत्री यशपाल आर्य ने आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक की, जिसमें विभागीय अधिकारियों को उन्होंने दिशा निर्देश जारी किए हैं.

बता दें, बैठक में विभागीय मंत्री यशपाल आर्य ने अधिकारियों को अवैध शराब के कारोबार की रोकथाम के लिए प्रवर्तन दल के माध्यम से छापेमारी में वृद्धि करने के निर्देश दिए हैं. इससे साथ ही पिछले 4 वर्षों में 93 करोड़ की वसूली नहीं हो पाने पर नाराजगी भी जताई है और लापरवाही बरतने वाले जनपद स्तर के अधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है.

बैठक में विभागीय वित्तीय लक्ष्य के संबंध में भी चर्चा की गई, जिसमें विभागीय अधिकारियों की ओर से बताया गया वित्तीय वर्ष 2021-22 में ₹2051 करोड़ के सापेक्ष ₹2,267 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त कर किया है, जो 114 फीसदी है. वहीं, इस साल अभी तक 2,207 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है.

पढ़ें- BJP का चुनाव जीतने का ब्लू प्रिंट तैयार, 10 दिन जिलों और मंडल में रहेंगे पदाधिकारी

यशपाल आर्य ने विभाग में रिक्त चल रहे पदों को भरे जाने की दिशा भी निर्देश जारी किए हैं. बता दें, आबकारी विभाग में 626 पदों के सापेक्ष 245 पद रिक्त चल रहे हैं. ऐसे में आर्य ने इन पदों को जल्द से जल्द भरे जाने की दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही आबकारी निरीक्षक के लिए 10 पद आयोग को अधियाचन के लिए भेजे जाने की बात भी कही गई है. बैठक में बाजपुर डिसलरी को आर्थिक संकट से उबारने के विषय में भी चर्चा की गई, जिसमें विभागीय मंत्री ने बाजपुर डिसलरी में विदेशी मदिरा का कोटा बढ़ाने के निर्देश दिये हैं.

Last Updated : Jul 13, 2021, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.