ETV Bharat / state

ऋषिकेश में दो शराब तस्कर गिरफ्तार, रुद्रपुर में अफीम की खेप के साथ युवक अरेस्ट - आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट

ऋषिकेश में आबकारी विभाग की टीम ने 8 पेटी शराब के साथ दो तस्करों को दबोचा है. तस्कर हरिद्वार से शराब लेकर आए थे. वहीं, रुद्रपुर में अफीम की खेप के साथ एक युवक पुलिस के हाथ आया है. जबकि, उसका पिता अभी फरार चल रहा है.

liquor smugglers arrested in Rishikesh
ऋषिकेश में दो शराब तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : May 24, 2023, 5:42 PM IST

ऋषिकेश/रुद्रपुर: हरिद्वार से तस्करी कर लाई जा रही 8 पेटी शराब को आबकारी विभाग की टीम ने श्यामपुर रेलवे फाटक के पास पकड़ा है. शराब तस्करी करने के आरोप में टीम ने कार सवार दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्करी करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही तस्करी में इस्तेमाल कार को भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया है. उधर, रुद्रपुर में अफीम तस्कर गिरफ्तार हुआ है.

आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि देर रात मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने श्यामपुर रेलवे फाटक के पास चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान हरिद्वार की ओर से आ रही एक कार को रोका गया और चेकिंग की गई. चेकिंग करने पर कार के अंदर से 8 पेटी शराब बरामद हुई. इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि शराब तस्करी करने के आरोप में कार सवार चालक समेत दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान मनोज और अमित निवासी ऋषिकेश के रूप में हुई है.

वहीं, आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने बताया ऋषिकेश में सप्लाई किस व्यक्ति को की जानी थी? इस संबंध में भी जानकारी ली जा रही है. फिलहाल, इतना पता चला है कि शराब हरिद्वार से ऋषिकेश में सप्लाई करने के लिए लाई जा रही थी. मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः जब नोट की जगह जहरीले सांप उगलने लगा एसबीआई का एटीएम, लोगों में मचा हड़कंप

रुद्रपुर में अफीम की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तारः उत्तर प्रदेश के बदायूं से डोडा और अफीम की खेप लाकर ट्रक चालकों को सप्लाई करने वाले एक आरोपी को पुलभट्टा पुलिस ने दबोचा है. आरोपी के पास से 113 ग्राम अफीम और डेढ़ किलो डोडा बरामद हुआ है. जबकि, आरोपी का पिता मौके से भागने में कामयाब रहा. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि वार्ड 18 सिरोलिकला में एक घर से नशे की सामग्री बेची जा रही है. सूचना पर थाना पुलिस ने सतपाल कश्यप के घर में छापेमारी की तो उसका बेटा सागर कश्यप डोडा और अफीम के साथ गिरफ्तार हुआ.

तलाशी के दौरान आरोपी के पास 4200 रुपए भी बरामद हुए. जो उसने अफीम बेचकर कमाए थे. आरोपी सागर कश्यप ने बताया कि वो मूल रूप से बदायूं जिले का रहने वाला है. वो नशे का आदि है. उसके पिता सतपाल कश्यप और वो मूसाझाग बदायूं से अफीम और डोडा खरीद कर लाए थे. जिसे वो ट्रक चालकों को बेचते थे. पुलिस की मानें तो इससे पहले भी दोनों एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुके हैं. इसके अलावा दोनों के खिलाफ अन्य मुकदमे भी दर्ज हैं.

ऋषिकेश/रुद्रपुर: हरिद्वार से तस्करी कर लाई जा रही 8 पेटी शराब को आबकारी विभाग की टीम ने श्यामपुर रेलवे फाटक के पास पकड़ा है. शराब तस्करी करने के आरोप में टीम ने कार सवार दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्करी करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही तस्करी में इस्तेमाल कार को भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया है. उधर, रुद्रपुर में अफीम तस्कर गिरफ्तार हुआ है.

आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि देर रात मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने श्यामपुर रेलवे फाटक के पास चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान हरिद्वार की ओर से आ रही एक कार को रोका गया और चेकिंग की गई. चेकिंग करने पर कार के अंदर से 8 पेटी शराब बरामद हुई. इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि शराब तस्करी करने के आरोप में कार सवार चालक समेत दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान मनोज और अमित निवासी ऋषिकेश के रूप में हुई है.

वहीं, आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने बताया ऋषिकेश में सप्लाई किस व्यक्ति को की जानी थी? इस संबंध में भी जानकारी ली जा रही है. फिलहाल, इतना पता चला है कि शराब हरिद्वार से ऋषिकेश में सप्लाई करने के लिए लाई जा रही थी. मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः जब नोट की जगह जहरीले सांप उगलने लगा एसबीआई का एटीएम, लोगों में मचा हड़कंप

रुद्रपुर में अफीम की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तारः उत्तर प्रदेश के बदायूं से डोडा और अफीम की खेप लाकर ट्रक चालकों को सप्लाई करने वाले एक आरोपी को पुलभट्टा पुलिस ने दबोचा है. आरोपी के पास से 113 ग्राम अफीम और डेढ़ किलो डोडा बरामद हुआ है. जबकि, आरोपी का पिता मौके से भागने में कामयाब रहा. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि वार्ड 18 सिरोलिकला में एक घर से नशे की सामग्री बेची जा रही है. सूचना पर थाना पुलिस ने सतपाल कश्यप के घर में छापेमारी की तो उसका बेटा सागर कश्यप डोडा और अफीम के साथ गिरफ्तार हुआ.

तलाशी के दौरान आरोपी के पास 4200 रुपए भी बरामद हुए. जो उसने अफीम बेचकर कमाए थे. आरोपी सागर कश्यप ने बताया कि वो मूल रूप से बदायूं जिले का रहने वाला है. वो नशे का आदि है. उसके पिता सतपाल कश्यप और वो मूसाझाग बदायूं से अफीम और डोडा खरीद कर लाए थे. जिसे वो ट्रक चालकों को बेचते थे. पुलिस की मानें तो इससे पहले भी दोनों एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुके हैं. इसके अलावा दोनों के खिलाफ अन्य मुकदमे भी दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.