ऋषिकेश: शहर के निकटवर्ती इलाकों में कच्ची शराब का धंधा लगातार फल फूल रहा है. आबकारी विभाग की टीम ने हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित छिद्दरवाला के जंगल में मुखबिर की सूचना पर अचानक छापेमारी कर दी. वहीं, आबकरी विभाग की टीम को देख जंगल में कच्ची शराब बना रहे तस्कर मौके से फरार हो गए. आबकारी विभाग की टीम को मौके पर 500 किलो लहन, 20 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं.
आबकारी विभाग के मुताबिक, मुखबिर ने सूचना दी कि हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थित छिद्दरवाला के जंगलों में कच्ची शराब बनाने का धंधा कई दिनों से चल रहा है. सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम जंगल में पहुंची. ऐसे में आबकरी विभाग की टीम को एक जगह पर धुआं उठता हुआ दिखाई दिया. आबकारी विभाग की टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, तो कुछ लोग वहां पर कच्ची शराब बना रहे थे.
टीम को देख सभी लोग मौके से भाग गए. जिनका विभाग की टीम ने पीछा किया. मगर, वह किस गुप्त रास्ते से भाग निकले और उनका कुछ पता नहीं चला. ऐसे में आबकारी विभाग की टीम ने शराब कब्जे में ले ली है, जबकि लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया. आबकारी विभाग की निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि तस्करों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. बता दें, पुलिस और आबकारी विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है, फिर भी कच्ची शराब बनाने वालों के मंसूबे टूटते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं.