देहरादून: आबकारी विभाग ने राजपुर रोड पर स्थित 18 प्लस नाम के रेस्टोरेंट में अवैध रूप से परोसी जा रही पांच पेटी अवैध शराब बरामद की है. वहीं विभाग ने रेस्टोरेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर उचित धाराओं में कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि राजधानी में नए साल के सेलिब्रेशन से पहले ही अवैध पार्टियों का दौर शुरू हो गया है. वहीं आबकारी महकमा भी सर्वजानिक स्थलों पर होने वाली पार्टियों पर पैनी नजर बनाए हुए है. विभाग ने राजपुर रोड पर स्थित 18 प्लस नामक रेस्टोरेंट में अवैध रुप से परोसी जा रही पांच पेटी शराब बरामद की है.
यह भी पढ़ें-महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला आयोग की सदस्य और पुलिस महानिदेशक के बीच हुई चर्चा
वहीं जिला आबकारी अधिकारी रमेश बंगवाल ने बताया कि सभी को दिशा निर्देश दिये गए हैं कि अवैध शराब बिक्री पर शिकंजा कसा जाए. इसी क्रम में ये कार्रवाई की गई है. रेस्टोरेंट के उचित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.