ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी कार्य बनी मुसीबत, व्यापारियों ने कार्यालय का किया घेराव - देहरादून में जाम की स्थिति

पूर्व विधायक राजकुमार ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. विधायक की मांग है कि स्मार्ट सिटी का कार्य रात को किया जाए, इसके अलावा स्मार्ट सिटी में और क्या काम होने हैं, इसका मैप आम जनता और व्यापारियों प्रतिनिधिमंडल के समक्ष रखा जाए.

पूर्व विधायक समेत व्यापारियों ने स्मार्ट सिटी कार्यालय का किया घेराव
पूर्व विधायक समेत व्यापारियों ने स्मार्ट सिटी कार्यालय का किया घेराव
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 6:26 PM IST

देहरादून: स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर भर में चल रहे कार्यों से व्यापारी और जनमानस भारी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. शहर के चारों ओर खोदी गई सड़कें और धूल उड़ने से लोग परेशान हैं. स्मार्ट सिटी कार्यों में लगातार बढ़ती समस्याओं को लेकर आज अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में व्यापारियों ने कौलागढ़ रो स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय का घेराव किया.

पूर्व विधायक समेत व्यापारियों ने स्मार्ट सिटी कार्यालय का किया घेराव
पूर्व विधायक समेत व्यापारियों ने स्मार्ट सिटी कार्यालय का किया घेराव

इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. राजकुमार का कहना है कि कोरोना काल के दौरान आम जनता और व्यापारी वर्ग को भारी परेशानियां हुई हैं. इस संक्रमण काल में व्यापारी और अन्य वर्ग अपनी आजीविका के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ताकि वो अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें, लेकिन सरकार इनको राहत पहुंचाने की बजाय स्मार्ट सिटी के नाम पर व्यापारी और आम जनता को परेशान कर रही है.

ये भी पढ़ें: 12 से 14 मार्च तक होगा चिरबटिया नेचर फेस्टिवल, पोस्टर का विमोचन

उन्होंने कहा कि पलटन बाजार, डिस्पेंसरी रोड, राजीव कॉम्प्लेक्स आदि क्षेत्रों में कई माह से स्मार्ट सिटी कार्यों को काफी जगहों पर बीच में ही छोड़ दिया गया. इससे खुदाई के कारण सीवर लाइन व पाइपलाइन टूट गई है. ऐसे में व्यापारियों और आम जनता को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी कार्य के 8 किलोमीटर के दायरे में भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. जहां पहले से ही पानी और सीवर लाइन डाली हुई है, वहां दोबारा लाइनें डाली जा रही हैं. स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को आम जनता के समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है.

पूर्व विधायक राजकुमार और व्यापारियों का कहना है कि स्मार्ट सिटी का कार्य रात को किया जाए, इसके अलावा स्मार्ट सिटी में और क्या काम होने हैं. इसका मैप आम जनता और व्यापारियों प्रतिनिधिमंडल के समक्ष रखी जाए. पूर्व विधायक राजकुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हमें धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

देहरादून: स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर भर में चल रहे कार्यों से व्यापारी और जनमानस भारी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. शहर के चारों ओर खोदी गई सड़कें और धूल उड़ने से लोग परेशान हैं. स्मार्ट सिटी कार्यों में लगातार बढ़ती समस्याओं को लेकर आज अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में व्यापारियों ने कौलागढ़ रो स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय का घेराव किया.

पूर्व विधायक समेत व्यापारियों ने स्मार्ट सिटी कार्यालय का किया घेराव
पूर्व विधायक समेत व्यापारियों ने स्मार्ट सिटी कार्यालय का किया घेराव

इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. राजकुमार का कहना है कि कोरोना काल के दौरान आम जनता और व्यापारी वर्ग को भारी परेशानियां हुई हैं. इस संक्रमण काल में व्यापारी और अन्य वर्ग अपनी आजीविका के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ताकि वो अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें, लेकिन सरकार इनको राहत पहुंचाने की बजाय स्मार्ट सिटी के नाम पर व्यापारी और आम जनता को परेशान कर रही है.

ये भी पढ़ें: 12 से 14 मार्च तक होगा चिरबटिया नेचर फेस्टिवल, पोस्टर का विमोचन

उन्होंने कहा कि पलटन बाजार, डिस्पेंसरी रोड, राजीव कॉम्प्लेक्स आदि क्षेत्रों में कई माह से स्मार्ट सिटी कार्यों को काफी जगहों पर बीच में ही छोड़ दिया गया. इससे खुदाई के कारण सीवर लाइन व पाइपलाइन टूट गई है. ऐसे में व्यापारियों और आम जनता को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी कार्य के 8 किलोमीटर के दायरे में भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. जहां पहले से ही पानी और सीवर लाइन डाली हुई है, वहां दोबारा लाइनें डाली जा रही हैं. स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को आम जनता के समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है.

पूर्व विधायक राजकुमार और व्यापारियों का कहना है कि स्मार्ट सिटी का कार्य रात को किया जाए, इसके अलावा स्मार्ट सिटी में और क्या काम होने हैं. इसका मैप आम जनता और व्यापारियों प्रतिनिधिमंडल के समक्ष रखी जाए. पूर्व विधायक राजकुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हमें धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.