देहरादून/दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक 2020 में 'हैट्रिक गर्ल' की नाम से मशहुर हुई हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया अपनी दमदार परफॉर्मेंस की वजह से सबकी चहेती बन गईं हैं. उनके दिल्ली आने पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ रावत भी अपने आपको उनसे मिलने से रोक नहीं पाए.
तीरथ रावत के दिल्ली आवास पर वंदना कटारिया उनसे मिलने पहुंची. इस दौरान तीरथ ने वंदना को शॉल और गुलदस्ता भेंट किया. तीरथ रावत ने कहा कि हरिद्वार के रोशनाबाद गांव की रहने वाली वंदना कटारिया ने ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम की ओर से खेलते हुए हैट्रिक बनाकर इतिहास रच दिया है.
ये भी पढ़ें: बचपन में की मजदूरी अब टोक्यो पैरालंपिक में दिखाएगा कमाल, ये है 75 मेडल जीतने वाले मनोज का सफरनामा
उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला बन गई हैं. इसी के चलते आज देश और पूरी दुनिया में धर्मनगरी हरिद्वार और देवभूमि उत्तराखंड का नाम चमक रहा है. बता दें कि वंदना ने 31 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हैट्रिक लगाई थी. जिसके बाद से ही वह देश दुनिया में पहचानी जाने लगीं. वहीं, उनकी इस परफॉर्मेंस के बाद उनके घर पर मीडयाकर्मियों और नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है.